पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, टॉर्चर से परेशान पति ने जहर खाकर दे दी जान

पत्नी, पति पर प्रेमी के अकाउंट में 3 लाख रुपये भेजने का दबाव बना रही थी. जिससे परेशान होकर प्रकाश ने जहर खा लिया और अपनी जान दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर:

राजस्थान की राजधानी जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में दस महीने पहले पति के सुसाइड मामले में पत्नी का प्रेमी के साथ मिलकर टॉर्चर करने का मामला सामने आया है. पत्नी और उसके प्रेमी के टॉर्चर किए जाने से परेशान युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. अब पुलिस ने इस मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

पत्नी चंचल शर्मा और राकेश सैनी के बीच प्रेम संबंध थे

पुलिस के मुताबिक, मां वैष्णो देवी कॉलोनी हाथोज निवासी 32 साल के प्रकाश शर्मा ने 13 अगस्त 2024 को आत्महत्या कर ली थी. जांच में पता चला कि उसकी पत्नी चंचल शर्मा और राकेश सैनी नाम के युवक के बीच प्रेम संबंध थे. शादी के कुछ समय बाद ही चंचल ने पति से दूरी बनाकर प्रेमी राकेश के साथ मिलकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

प्रेमी के साथ मिलकर पति के साथ करती थी मारपीट

शुरुआत में पति-पत्नी करधनी इलाके के वैद्यजी का चौराहा के पास रहते थे. इसी दौरान चंचल की राकेश से नज़दीकियां बढ़ीं. प्रकाश के विरोध करने पर पत्नी चंचल, राकेश के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करती थी. इतना ही नहीं, प्रकाश की तनख्वाह भी चंचल राकेश के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती थी.

पति पर प्रेमी को पैसे भेजने का बना रही थी दबाव

13 अगस्त को चंचल, अपने पति के साथ पीहर आई थी. उसी दिन चंचल ने प्रकाश के अकाउंट से 36 हजार रुपए राकेश को ट्रांसफर किए और उस पर 3 लाख रुपए और भेजने का दबाव बनाया. परेशान होकर प्रकाश ने जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे चिरायु अस्पताल और फिर मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक की मां ने कालवाड़ थाने में दर्ज करवाई थी शिकायत

मामले की रिपोर्ट मृतक की मां ललिता देवी ने 3 जनवरी 2025 को कालवाड़ थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जब जांच की तो बयानों में विरोधाभास मिला और प्रेमी के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर के सबूत भी सामने आए. इसके आधार पर पुलिस ने 6 जून को चंचल और राकेश दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
BlackRock: Larry Fink वो शख्स जिसका खजाना कई देशों से भी विशाल है! | NDTV India