पत्नी को ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में बेंगलुरु हवाई अड्डे से पति गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस

एक फरवरी को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला ने कहा कि उसने 13 अक्टूबर, 2022 को ‘‘तीन तलाक’’ देने के लिए अपने पति खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

अपनी पत्नी को फौरी ‘‘तीन तलाक'' देने के आरोप में दिल्ली के एक डॉक्टर को बेंगलुरु हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है, जो इस कुरीति से मुस्लिम महिलाओं के संरक्षण के लिए 2019 में बने कानून के तहत एक अपराध है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति बेंगलुरु से ब्रिटेन जाने वाला था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने एक बार में ‘‘तलाक, तलाक, तलाक'' बोलकर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत अपराध किया है.

घटना 13 अक्टूबर, 2022 को हुई लेकिन इस महीने की शुरुआत में मामला तब प्रकाश में आया जब पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में 36 वर्षीय महिला ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. जांच और तकनीकी निगरानी के बाद यह पता लगा कि आरोपी बेंगलुरु हवाई अड्डे पर है जहां से दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उसे नौ फरवरी को पकड़ लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने पीड़ित की पहचान उजागर नहीं करने के लिए आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है. एक फरवरी को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला ने कहा कि उसने 13 अक्टूबर, 2022 को ‘‘तीन तलाक'' देने के लिए अपने पति खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 2018 में आरोपी से मिली थी. दोनों ने 2020 में शादी की और उनकी कोई संतान नहीं है. शादी के कुछ महीने बाद आरोपी ने अपनी पत्नी से कहा कि वह कुछ परीक्षाओं की तैयारी करना चाहता है और इसलिए वह पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दिल्ली में कहीं और रहना चाहता है.

Advertisement

उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि शादी के एक साल के अंदर ही आरोपी कल्याणपुरी इलाके के पूर्वी विनोद नगर में रहने के लिए चला गया जबकि महिला लाजपत नगर में ही रह रही थी.

Advertisement

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पति के नयी जगह पर जाने के बाद से ही महिला ने उसके व्यवहार में बदलाव महसूस किए और उससे मिलने का फैसला किया. पिछले साल 13 अक्टूबर को जब वह उसके कल्याणपुरी वाले घर गई तो उसने पाया कि वह वहां किसी अन्य महिला के साथ रह रहा था. महिला ने आरोपी पर विवाहेतर संबंध का आरोप लगाया. आरोपी ने कथित रूप से उसे पीटा और अपनी लिव-इन पार्टनर के सामने उसे ‘‘तीन तलाक'' दे दिया.

यह भी पढ़ें -
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से भारत को सबक? जानें- धरती हमें क्या संदेश दे रही है
पूर्व जज को राज्यपाल बनाने पर कांग्रेस ने अरुण जेटली की टिप्पणी के जरिए साधा निशाना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पेश होने के बाद Parliament में Gaurav Gogoi-Kiren Rijiju की तगड़ी बहस |Lok Sabha
Topics mentioned in this article