साहिबाबाद की M4U मार्केट में स्थित एक होटल में भीषण आग (प्रतीकात्मक फोटो)
साहिबाबाद:
गाजियाबाद में साहिबाबाद की M4U मार्केट में स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई है. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की कई टीम जुटी हुई हैं. आग की लपटें होटल के बाहर तक देखी जा सकती हैं. इससे होटल के अलग-बगल बनी इमारतों में भी आग लगने का खतरा है. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी.
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Terrorist Camp: घाटी में कैसी गुफाओ में छिपते हैं आतंकी? NDTV रिपोर्टर का बड़ा खुलासा














