मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर एक कैंटीन में लगी भीषण आग, चोरों तरफ धुआं ही धुआं, यात्री परेशान

मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर एक दुकान में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर एक कैंटीन में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम ने तेजी से काम किया.

तस्वीरें में यह दिख रहा है कि गेंट के अंदर आग की लपटें उठ रही है. आग इतना भयावह था कि काबू पाना मुश्किल हो रहा था. लेकिन फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. आग क्यों लगी, अभी इसकी जांच चल रही है.

प्रेमानंद महाराज से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनमें उनके प्रवचन, बातचीत और उनके दरबार में आने वाले लोगों के साथ उनके संवाद शामिल हैं. अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और उनकी पत्नी ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

'ईश्वर ने बड़ा पद दिया है. आगे और बड़ा पद मिलेगा'... प्रेमानंद महाराज ने यूपी के डिप्टी सीएम को यही आशीर्वाद दिया. पाठक दो दिनों के दौर पर मथुरा में थे.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के केलीकुंज आश्रम पहुंचे. पत्नी नम्रता पाठक भी साथ थीं. पाठक ने संत प्रेमानंद को साष्टांग प्रणाम किया. फिर कहा आपका आदेश सर आंखों पर. पाठक ने कहा आपने जो आशीर्वचन दिया. उसके अनुसार हम गुरुदेव काम करेंगे.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'आज वृन्दावन धाम में अपने ओजस्वी, प्रभावशाली उपदेशों से करोड़ों लोगों के जीवन में आध्यात्मिक एवं धार्मिक चेतना को जाग्रत कर उनके जीवन को प्रकाशित करने वाले  श्रीराधा रानी जी के परम भक्त दिव्य एवं पूज्य संत श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज  का सपत्नीक आशीर्वाद प्राप्त करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ.'

प्रेमानंद महाराज ने डिप्टी सीएम को बिना डरे काम करने का गुरुमंत्र दिया. उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करो. बस निर्भय रहना. लालच में नहीं पड़ना. क्योंकि, जो मालिक दे रहा है, उसी से संतुष्ट रहना चाहिए. अभी आपको ईश्वर ने बड़ा पद दिया है. आगे और भी पद हैं.

Advertisement

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करीब दस मिनट तक प्रेमानंद महाराज के आश्रम में रहे. महाराज ने पाठक को कई सुझाव दिए. उन्होंने कहा प्रलोभन और भय, ये दो शब्द ऐसे हैं जो हमको नीचे गिरा देते हैं. किसी का भय नहीं मानना और कोई प्रलोभन नहीं रखना है. भय तो किसी का मानना नहीं चाहिए. अब रह गया प्रलोभन. इससे बच जाना चाहिए. अगर हम प्रलोभन से प्रभावित हो गए तो हम अपने धर्म से हट जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Asim Munir की अय्यारी...America पर कैसे पड़ सकती है भारी? | Kachehri With Shubhankar Mishra