NDTV कुंभ की कुंजी: बिहार में रहते हैं और महाकुंभ आना हैं, तो कौन सा तरीका सबसे सुगम, जानें

प्रयागराज शहर भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. प्रयागराज और उसके आसपास 8 रेलवे स्टेशन हैं. आप आसानी से रेल के माध्यम से यहां पहुंच सकते हैं और महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना से प्रयागराज के लिए सीधी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
प्रयागराज:

हर 12 साल में होनेवाला महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. महाकुंभ को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है.  महाकुंभ में करीब 45 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. कुंभ की कुंजी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बिहार से महाकुंभ पहुंच सकते हैं. रेल से लेकर सड़क मार्ग के जरिए आप किस तरह से आसानी से महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं और गंगा में आस्था की डूबकी लगा सकते हैं.

ट्रेन से यात्रा करें

महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन सबसे बढ़िया और किफायती साधन है. बिहार के प्रमुख स्टेशन जैसे पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर से प्रयागराज के लिए भारतीय रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. पटना से प्रयागराज के लिए सीधी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

प्रयागराज शहर भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. प्रयागराज और उसके आसपास 8 रेलवे स्टेशन हैं. आप आसानी से रेल के माध्यम से यहां पहुंच सकते हैं और महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं. 

पटना से चलने वाली कुछ ट्रेनों की जानकारी

ट्रेन का नामट्रेन की संख्याकहां से चलेगी- कहां तककितनी अवधि
S KRANTI SUP EX 12393PATNA JN -PRAYAGRAJ JN04:35

RAJDHANI EXP

12423PATLIPUTRA-PRAYAGRAJ JN05:03
NORTHEAST EXP12505PATLIPUTRA-PRAYAGRAJ JN06:40
RXL LTT SF SPL05557PATLIPUTRA-PRAYAGRAJCHEOKI06:40
SEEMANCHAL EXP12487PATLIPUTRA-PRAYAGRAJ JN06:25
BRAHMAPUTRA EXP15658PATNA JN -PRAYAGRAJ JN06:10
BJU ADI EXPRESS19484DANAPUR- PRAYAGRAJCHEOKI06:10
GHY LTT EXPRESS15648PATNA JN- PRAYAGRAJCHEOKI06:5
PPTA LTT EXP 12142PATLIPUTRA - PRAYAGRAJCHEOKI05:58
PNBE BDTS SF EX 22972PATNA JN- PRAYAGRAJCHEOK05:55
SIKKIMMAHANANDA15483PATNA JN -PRAYAGRAJ JN05:55
AZIMABAD EXPRES12948PATNA JN -PRAYAGRAJ JN05:45
VIKRAMSHILA EXP12367PATNA JN -PRAYAGRAJ JN05:43
DNR PUNE EXP12150DANAPUR - PRAYAGRAJCHEOKI05:35

कैसे करें टिकट बुक

IRCTC वेबसाइट या ऐप पर जाकर आप टिकट बुक कर सकते हैं.  इस लिंक पर जाकर  https://www.irctc.co.in/nget/booking/train-list ट्रेनों की जानकारी मिल जाएगी और ट्रेन की बुकिंग भी करवा सकते हैं.

बस सेवा

अगर ट्रेन का विकल्प न हो, तो आप बस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.बिहार राज्य परिवहन की बसें प्रयागराज तक सीधी जाती हैं. इसके अलावा, प्राइवेट वॉल्वो बसें भी उपलब्ध हैं, जो आरामदायक यात्रा का अनुभव देती हैं.

अपनी गाड़ी से जाएं

अगर आप अपनी गाड़ी से जाना चाहते हैं, तो यह भी एक अच्छा विकल्प है. बिहार से प्रयागराज की दूरी लगभग 400-600 किलोमीटर है, जो आप 8-10 घंटे में तय कर सकते हैं.  NH19 का उपयोग करें, और GPS का सहारा लेकर आप आसानी से यहां पहुंच सकते हैं. सड़क पर टोल प्लाजा के लिए कैश या FASTag कार में लगाना न भूलें.

Advertisement

इस लिंक पर जाकर आपको कुंभ में कैसे पहुंचा जा सकता, इसकी जानकारी मिल जाएगी- https://kumbh.gov.in/en/howtoreach

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: रद्द नहीं होगी BPSC परीक्षा, आंदोलनकारी छात्रों का प्रदर्शन जारी