दुबई एयर शो में कैसे हुआ तेजस लड़ाकू विमान में हादसा, एक्सपर्ट ने सब बताया

Tejas Aircraft Crash In Dubai: पूर्व एयर मार्शल जिम्मी भाटिया ने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में कहा कि जब एयर शो होते हैं तो इस तरह की घटना हो सकती है. उन्होंने बताया कि एयर शो में लड़ाकू विमान काफी लो हाइट पर फ्लाई करते हैं. इसमें ऐसी दुर्घटना की आशंका रहती ही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुबई में तेजस क्यों हुआ क्रैश.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान एक तकनीकी दुर्घटना के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसकी जांच चल रही है.
  • एक्सपर्ट के अनुसार एयर शो में लड़ाकू विमान नीचे उड़ते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
  • पूर्व एयर मार्शल जिम्मी भाटिया ने बताया कि विमान मैनुवर के दौरान जमीन के बहुत करीब आ गया और वह क्रैश हो गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दुबई के एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे का क्या कारण है अभी इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक्सपर्ट इसे एक तकनीकी दुर्घटना मान रहे हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि दुनियाभर में जब एयर शो होते हैं तो लड़ाकू विमान काफी नीचे उड़ान भरते हैं और ऐसी स्थिति में ऐसी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- दुबई एयर शो में क्रैश हुए तेजस लड़ाकू विमान के पायलट की हुई मौत - वायुसेना

ये भी पढ़ें- दुबई एयर शो: तेजस विमान कब-कब हुआ क्रैश, 24 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरा हादसा

एयरशो में तेजस कैसे हुआ क्रैश?

पूर्व एयर मार्शल जिम्मी भाटिया ने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में कहा कि जब एयर शो होते हैं तो इस तरह की घटना हो सकती है. उन्होंने बताया कि एयर शो में लड़ाकू विमान काफी लो हाइट पर फ्लाई करते हैं. इसमें ऐसी दुर्घटना की आशंका रहती ही है. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि मैनुवर करते समय विमान के पास हवा में जाने का वक्त नहीं मिला और वो जमीन से टकरा गया. उन्होंने बताया कि तेजस लड़ाकू विमान काफी सुरक्षित है.

भाटिया ने बताया कि ऐसा लगता है कि जब एयरक्राफ्ट पुलआउट कर रहा था तो वो जमीन के इतने करीब आ गया कि वो क्रैश हो गया. उन्होंने बताया कि वो पुलऑफ नहीं कर पाया क्योंकि विमान हाइट रिकवरी नहीं कर पाया और जमीन के काफी करीब चला गया. जब नीचे उड़ान भरते हैं तो ऐसी चीजें होती हैं.

Advertisement

तेजस क्रैश पर क्या कह रहे एक्सपर्ट?

पूर्व एयर मार्शल ने कहा कि तेजस अपनी लाइप सायकिल का सबसे सुरक्षित एयरक्राफ्ट है. उन्होंने कहा कि इस हादसे विमान की क्षमता और उसकी विशेषता पर कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है. इससे इसकी सेफ्टी हिस्ट्री पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

Featured Video Of The Day
NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: नक्सलवाद से लेकर डबल इंजन सरकार, क्या बोले CM Vishnu Deo Sai