राहुल गांधी और 'भारत जोड़ो यात्रा' में उनके साथ पदयात्रा कर रहे साथी कैसे डालेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोट?

नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चिदंबरम ने सबसे पहले मतदान किया. उनके बाद पार्टी महासचिव रमेश, अजय माकन और कई अन्य लोगों ने मतदान किया. मतदान के बाद रमेश ने संवाददाताओं से कहा, 'यह ऐतिहासिक मौका है. हमारे यहां स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव हो रहा है.'

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

भारत जोड़ो यात्रा में कंटेनर वाले बैठक कक्ष को ही पार्टी सदस्यों के लिए अपना नया अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान केंद्र में बदल दिया गया है.

संगनाकल्लू (कर्नाटक):

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद जयराम रमेश ने जानकारी दी है कि भारत जोड़ो यात्रा में कंटेनर वाले बैठक कक्ष को ही पार्टी सदस्यों के लिए अपना नया अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान केंद्र में बदल दिया गया है. यह मतदान केंद्र भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के संगनाकल्लू शिविर स्थल पर स्थित है, जहां राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3500 किलोमीटर की पदयात्रा के 40 वें दिन "विश्राम" कर रहे हैं. यह यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई थी.

जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, "यह संगनाकल्लू में #भारत जोड़ो यात्रा शिविर का मतदान केंद्र है, जो सुबह 10 बजे खुलेगा. यह बैठक कक्ष कंटेनर है, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्र में बदल दिया गया है."

पार्टी ने बताया कि राहुल गांधी के साथ 40 प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधि, जो भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा हैं, कैंपसाइट में पार्टी अध्यक्ष चुनाव में अपना वोट डालने वाले हैं. पार्टी ने भी बताया कि उनके लिए कैंप साइट पर ही विशेष बूथ की स्थापना की गई है. कांग्रेस ने ट्वीट किया, "कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच संगनाकल्लू के कैंप स्थल पर भी होगा."

इस बीच, खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान आरंभ हो चुका है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पी चिदंबरम और जयराम रमेश सहित कई नेताओं ने वोट डाला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में आमने-सामने हैं. इस चुनाव के बाद पार्टी को 24 से अधिक वर्षों में एक गैर-गांधी अध्यक्ष मिलना तय है. 

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : 137 साल के इतिहास में छठी बार वोटिंग आज, खड़गे और थरूर के बीच मुकाबला, जानें 10 बातें

Advertisement

नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चिदंबरम ने सबसे पहले मतदान किया. उनके बाद पार्टी महासचिव रमेश, अजय माकन और कई अन्य लोगों ने मतदान किया. मतदान के बाद रमेश ने संवाददाताओं से कहा, 'यह ऐतिहासिक मौका है. हमारे यहां स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव हो रहा है.'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस एकमात्र राजनीति दल है जहां अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होता है. हमारे यहां टी एन शेषन की तरह केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री हैं. किसी दूसरी पार्टी में चुनाव नहीं होता.' कांग्रेस के करीब नौ हजार से अधिक निर्वाचक (डेलीगेट) आज पार्टी प्रमुख चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं . मतदान एआईसीसी मुख्यालय के अलावा देशभर के 65 से अधिक मतदान केंद्रों में हो रहा है.

Advertisement