देवेंद्र फडणवीस के बारे में कितना जानते हैं आप? उनके जीवन के ये भी हैं कुछ महत्वपूर्ण पहलू

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छात्र कार्यकर्ता के रूप में सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करने वाले देवेंद्र फडणवीस ने जब सक्रिय राजनीति में कदम बढ़ाया तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण करने के साथ तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. राज्य के युवा नेता फडणवीस ने राजनीति में अपना मुकाम खुद अपने बलबूते हासिल किया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छात्र कार्यकर्ता के रूप में सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करने वाले फडणवीस ने जब सक्रिय राजनीति में कदम बढ़ाया तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. यहां जानिए उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में.     

  • परिवार में दूसरी पीढ़ी के नेता  

देवेंद्र फडणवीस राजनीति में सक्रिय परिवार के दूसरी पीढ़ी के नेता हैं. उनके पिता बीजेपी से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रह चुके हैं. उनकी राजनीति की शुरुआत नागपुर में आरएसएस की शाखा से हुई थी. मुख्य धारा की राजनीति में आने से पहले उन्हें आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी से नेतृत्व का मौका मिला.  

  • शहरी विकास में गहरी रुचि   

देवेंद्र फडणवीस का परिवार मध्यमवर्गीय रहा है. उनके पिता के असामयिक निधन के कारण बने हालात ने उन्हें और उनके भाई को समय से पहले अधिक जिम्मेदार बना दिया. उनकी मां एक नौकरीपेशा महिला रही हैं. फडणवीस शहरी विकास में गहरी रुचि लेते रहे हैं. 

  • टॉपर स्टूडेंट जिसने कभी नौकरी नहीं की

फडणवीस ने नागपुर यूनिवर्सिटी से लॉ में टॉप किया था. इसके अलावा उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया.  हालांकि उन्होंने कभी कोई नौकरी नहीं की. वे अध्ययन के दौरान ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे. उन्होंने सिर्फ 22 साल की उम्र में पहला चुनाव लड़कर पार्षद पद हासिल किया था. वे नागपुर महानगर पालिका के चुनाव में पार्षद चुने गए थे.  

  • पति-पत्नी की समान रुचियां

फडणवीस हमेशा अपने परिवार और कामकाजी जिंदगी में संतुलन बनाए रखने की कोशिश करते हैं. उनकी पत्नी बैंकर हैं. उन दोनों की ही हिंदी फिल्म संगीत में, बॉलीवुड की फिल्मो में और घूमने में रुचि है. उनकी एक 15 साल की बेटी है.

  • अपने कोई व्यवसायिक हित नहीं  

फडणवीस राज्य के उन कुछ चुनिंदा राजनीतिज्ञों में से हैं जिनका अपना कोई अलग बिजनेस नहीं है. न तो उनके नियंत्रण में कोई निजी शिक्षण संस्थान है, न ही उनका किसी रियलिटी कंपनी, कोआपरेटिव संस्था आदि से कोई ताल्लुक है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News March 18: UP Politics | Sambhal | Ranya Rao Gold Smuggling Case | PM Modi | Waqf Bill
Topics mentioned in this article