उत्तराखंड का बाघ कैसे पहुंचा जम्मू? फोटो से होगा कन्फर्म; जानें इस पहेली की पूरी कहानी

उत्तराखंड वन विभाग के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन रंजन कुमार मिश्रा का कहना है कि हम इस मामले में हम बिल्कुल जांच कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर के वन विभाग से इस संबंध में जानकारी ली जा रही है,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हाल ही में ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि जम्मू में उत्तराखंड का एक बाघ देखा गया. यह बाघ राजाजी नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. यह बाघ जम्मू के राजौरी क्षेत्र में देखा गया है. इस खबर को लेकर असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है, हालांकि राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर की इस पर प्रतिक्रिया भी आई है. डायरेक्टर कोको रोशो का कहना है कि राजौरी में खींची गई यह फोटो संदिग्ध है. यह खबर सही नहीं है.

इससे पहले भी 7 महीने उत्तराखंड से एक टाइगर हिमाचल तक जा पहुंचा था. अब सवाल ये है कि जिस बाघ को राजौरी में देखा गया था, क्या वो उत्तराखंड का ही है या फिर जम्मू का है. फिलहाल, वन विभाग जम्मू-कश्मीर के वन विभाग से इसकी जानकारी ले रही है.

उत्तराखंड वन विभाग के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन रंजन कुमार मिश्रा का कहना है कि हम इस मामले में हम बिल्कुल जांच कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर के वन विभाग से इस संबंध में जानकारी ली जा रही है, जानकारी मिलने के बाद ही हम पूरे नतीजे तक पहुंच पाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारे पास डीटेल्ड जानकारी है कि हिमाचल के पांवटा साहिब में हमारा एक टाइगर गया थाऔर देखना हुआ कि वह माइग्रेट कहां हुआ है. उन्होंने कहा कि फोटो के आधार पर हम तय कर पाएंगे कि ये बाघ हमारा है या दूसरे राज्य का है.

Advertisement

वन विभाग के अधिकारी यह भी मान रहे हैं कि जीवन और भोजन की तलाश में जानवर दूर-दूर तक सफर करते हैं. ऐसे में यह काफी हद तक संभव हो सकता है कि हमारे राज्य का बाघ दूसरे राज्य में जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramnavami 2025 पर Prayagraj में दरगाह पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश, Video Viral होते ही हंगामा | UP