पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के परिवारवाद के आरोपों को लेकर निशाना साधा और कहा कि सत्ताधारी बीजेपी ने हमेशा अपनी पार्टी में हो रहे परिवारवाद की अनदेखी की है. अखिलेश ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने बलिया में उनके द्वारा दिया गया भाषण सुना. उन्होंने अपने भाषण में परिवार और भाई-भतीजावाद के बारे में 15 बार बात की और पूरे दिन में, उन्होंने भाई-भतीजावाद के बारे में कम से कम 25 बार बात की होगी. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि सिर्फ इसलिए कि उनके परिवार में बात करने के लिए कोई नहीं है का मतलब यह नहीं है कि वे परिवारवादी नहीं हैं."
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के सचिव बनने पर कहा, "आज क्रिकेट की दुनिया में उनके दो नंबर के नेता के बेटे ने कैसे प्रवेश किया है? वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अगर उनके मामा [गोरखपुर] मठ में नहीं होते, तो शायद हमारे मुख्यमंत्री भी मठ में नहीं होते."