पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा अस्पताल, सर्जरी हुई तो पेट से निकला 30 किलो का कैंसर वाला ट्यूमर

डॉक्टर के अनुसार, यह अब तक देश का रिट्रोपेरिटोनियल लाइपो सारकोमा का संभवतः सबसे बड़ा कैंसर युक्त ट्यूमर है. ट्यूमर का वजन 12 नवजात शिशुओं के वजन के बराबर है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल में एक मरीज के पेट से 30 किलो का कैंसर वाला ट्यूमर निकाला गया है.
वाराणसी:

कैंसर इलाज के क्षेत्र में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. इसी कड़ी में अस्पताल के डॉक्टरों ने कैंसर की एक बेहद जटिल सर्जरी करके मरीज के पेट से 30.5 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला है. ट्यूमर का आकार इतना बड़ा था कि मरीज का चलना-फिरना दुश्वार हो गया था. हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने सर्जरी कर मरीज को नया जीवन दिया है. 

55 वर्षीय मरीज पेट के बढ़ते आकार और दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आया था. जांच में मरीज के पेट में बड़ा सा ट्यूमर दिखा, जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला लिया. गुरुवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के सर्जरी विभाग के असोसिएट प्रो. मयंक त्रिपाठी एवं उनकी टीम (डॉ विदूर एवं डॉक्टर रविंद्र वर्मा) ने सर्जरी को अंजाम दिया. 

6 घंटे चला ऑपरेशन
डॉ. मयंक त्रिपाठी ने बताया कि मरीज को रिट्रोपेरिटोनियल लाइपो सारकोमा था, जो एक तरह का दुर्लभ कैंसर होता है. इस मरीज का ट्यूमर पेट के अंदर मुख्य खून की नलियों के पास था. चूंकि ट्यूमर का आकार काफी बड़ा था, साथ ही यह बेहद संवेदनशील स्थान पर था, इसलिए इसे निकालने में 6 घंटे तक लगातार सर्जरी चलती रही. मरीज के पेट से निकाले गए ट्यूमर का आकार 64 सेमी. लंबा, जबकि 46 सेमी. चौड़ा है, जो अब तक देश का रिट्रोपेरिटोनियल लाइपो सारकोमा का संभवतः सबसे बड़ा कैंसर युक्त ट्यूमर है. ट्यूमर का वजन 12 नवजात शिशुओं के वजन के बराबर है.

Advertisement

किडनी में भी था कैंसर
मरीज को रिट्रोपेरिटोनियल लाइपो सारकोमा के साथ ही किडनी का भी कैंसर था. सर्जरी के दौरान दोनों ट्यूमर को एक साथ निकाला गया. डॉ. मयंक त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में 10-12 किलोग्राम के ट्यूमर अक्सर सर्जरी कर निकाला जाता है, लेकिन अब तक इतना बड़ा ट्यूमर पहली बार सफलतापूर्वक निकाला गया है. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने सर्जरी करने वाली टीम को बधाई दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में क्यूं हो रहा इतना विवाद? आज सदन की बैठक, 10 प्वाइंट्स
राजस्थान शिक्षक भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: CM के तौर पर Devendra Fadnavis के नाम पर लगी मुहर