दिल्ली के पीतमपुरा में भीषण हादसा, घर में आग लगने से 5 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि रात आठ बजे पीतमपुरा से आग लगने की सूचना मिली और दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 6 लोगों को रेस्कयू भी किया है.

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के एक घर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जान गंवाने वाले पांच लोगों में 2 पुरुष और 3 महिलाएं थीं. पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी वह चार मंजिला है. पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी थी. जानकारी के मुताबिक, शॉट सर्किट या रूम हीटर की वजह से आग लगने का शक है. दमकल विभाग का कहना है कि घर में लकड़ी का सामान ज्यादा होने से आग तेज़ी से फैली है. 

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 8 बजे मिली थी. यह घर पितमपुरा के ZP ब्लॉक में स्थित है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 6 लोगों को रेस्कयू भी किया है.

अधिकारियों ने बताया कि रात आठ बजे पीतमपुरा से आग लगने की सूचना मिली और दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

इस खबर को भी पढ़ें- दिल्ली के शाहदरा में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

Featured Video Of The Day
Flying Ambulance News: जाम में नहीं फंसेंगे मरीज! जल्द आ रही है उड़ने वाली एम्बुलेंस, देखें रिपोर्ट