मेरठ में हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत
मेरठ:
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सड़क पार कर रहे युवकों को बचाने के चक्कर में हुआ है. युवकों को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार बाइक ने ईंटों से भरे ट्रेक्टर ट्रोला में टक्कर मार दी.
पुलिस के अनुसार घटना रोहटा थाना इलाके की है. घटना में मेरठ से बड़ौत की तरफ जा रहे तीनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Featured Video Of The Day
Dettol Banega Swasth India Season 12: स्वस्थ भारत, विकसित भारत की ओर एक आंदोलन