'आलू-प्याज का दाम कम करने को PM नहीं बने मोदी, PoK बन सकता है भारत का हिस्सा' : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने कहा कि मोदी आलू और प्याज के दाम नीचे लाने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बने हैं. उन्होंने कहा कि लोग किचन से जुड़े सामान जैसे प्याज के दाम बढ़ने की शिकायत करते हैं, लेकिन पिज्जा और मटन खरीदने से नहीं हिचकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ठाणे:

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता कपिल पाटिल (Kapil Patil) ने दावा किया संभवत: 2024 तक पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भारत का हिस्सा बन जाएगा. उन्होंने देश के लिए कई "साहसिक" फैसले लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तारीफ भी की. 

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में शनिवार रात आयोजित एक कार्यक्रम में पंचायती राज मामलों के राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने यह भी कहा कि मोदी आलू और प्याज के दाम नीचे लाने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बने हैं. उन्होंने कहा कि लोग किचन से जुड़े सामान जैसे प्याज के दाम बढ़ने की शिकायत करते हैं, लेकिन पिज्जा और मटन खरीदने से नहीं हिचकते हैं.

पाटिल ने मराठी भाषा में दिए संबोधन में कहा, "मोदी जी ने एक बार बताया था कि पी.वी. नरसिंह राव जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने एक जॉइंट पार्लियामेंट सेशन बुलाई थी और उसमें एक कानून पास किया था. उसके शब्द थे कश्मीर देश की बहुत बड़ी समस्या है. ये समस्या है क्योंकि कश्मीर का एक हिस्सा पाक में है और कभी ना कभी इसे वापस लेना चाहिए, तभी ये समस्या सुलझेगी."

Advertisement

उन्होंने कहा, "तब मोदी जी ने बोला... ये आपका ही काम है, आप से नहीं हो रहा है इसलिए हम कर रहे हैं. नरसिंह राव, अमित भाई जैसे ही चाण्क्य थे. उन्होंने देश का विचार कर ये कानून जॉइंट पार्लियामेंट सेशन में पास किया था. अब देखते हैं, प्रतीक्षा करते हैं. हो सकता है कि 2024 तक पाक के कब्जे वाला कश्मीर भारत मे आ जाये. ये उम्मीद करने में कोई हर्ज नही है क्योंकि ये सिर्फ मोदी जी कर सकते हैं. इसलिए आलू, प्याज, तुअर दाल और मूंग दाल हमें इस सबसे बाहर आना चाहिए."

Advertisement

ठाणे के भिवंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद पाटिल ने कहा कि कोई भी महंगाई और जरूरी चीजों के दाम बढ़ने का समर्थन नहीं करेगा. 

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने एक व्याख्यान के दौरान कहा, "सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही देश के लिए कुछ चीजें हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को देश का नेतृत्व करते रहना चाहिए क्योंकि उन्होंने CAA (संशोधित नागरिकता कानून लानू में), संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए आदि के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने का काम किया है. मुझे लगता है, संभवत: 2024 तक पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत में वापस आ जाएगा." 

पाटिल ने कहा कि लोग 700 रुपये में मटन और 500-600 रुपये में पिज्जा खरीद सकते हैं, लेकिन "10 रुपये का प्याज और 40 रुपये का टमाटर हमें भारी लगता है."

उन्होंने कहा, "कोई भी बढ़ती कीमतों का समर्थन नहीं करेगा. लेकिन नरेंद्र मोदी आलू और प्याज के दाम कम करने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बने हैं. अगर आप चीजों के दाम बढ़ने के पीछे का कारण समझेंगे तो पीएम मोदी को दोष नहीं देंगे."

वीडियो: बीजेपी का अखिलेश यादव पर पाकिस्तान की तरफदारी का आरोप

Featured Video Of The Day
Top International News: Myanmar Earthquake Update | Israel Hamas War: Gaza में फिर खाने का संकट
Topics mentioned in this article