गृह मंत्रालय ने CAPF पुलिस संगठनों को दिए जाने वाले तीन पुरस्कार बंद किये

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के जवानों और अन्य पुलिस संगठनों को आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिए जाने वाले तीन पुरस्कारों को बंद कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गृह मंत्रालय ने दो अधिसूचना जारी कर इन पुरस्कारों को बंद किए जाने की घोषणा की है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces) के जवानों और अन्य पुलिस संगठनों को आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिए जाने वाले तीन पुरस्कारों को बंद कर दिया है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बंद किए गए पुरस्कारों में ‘पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक - जम्मू-कश्मीर राज्य/ नक्सल प्रभावित क्षेत्र/ पूर्वोत्तर क्षेत्र', ‘उत्कृष्ट सेवा पदक' और ‘अति उत्कृष्ट सेवा पदक' शामिल हैं.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पुरस्कार प्रदान करने की प्रणाली में सुधार की प्रक्रिया के तहत यह निर्णय लिया गया है. गृह मंत्रालय ने दो अधिसूचना जारी कर इन पुरस्कारों को बंद किए जाने की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने दो अधिसूचना जारी कर इन पुरस्कारों (Awards) को बंद किए जाने की घोषणा की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article