गृह मंत्री अमित शाह का नीतीश कुमार पर बयान भाजपा की बेचैनी का प्रमाण : विजय कुमार चौधरी

बिहार के वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य की जनता तो यह सुनना चाह रही थी कि केंद्र बिहार को क्या मदद कर रहा है. पहले से भी चल रही योजनाओं में देय केन्द्रांश का प्रतिशत घटाकर राज्यों पर वित्तीय बोझ क्यों बढ़ाया जा रहा है?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राजद और जदयू आपसी समझदारी के तहत साथ हैं. (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार के वित्त मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता विजय कुमार चौधरी ने आज कहा कि कल बिहार दौरे में गृह मंत्री अमित शाह का बयान सिर्फ भाजपा की बेचैनी को दर्शाता है. बिना किसी प्रस्ताव के अमित शाह द्वारा बार-बार यह कहना कि नीतीश कुमार को एनडीए में अब नहीं लिया जाएगा, केवल भाजपा की मानसिक कुंठा का परिचायक है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कोई दाखिले का आवेदन लेकर भाजपा के दरवाजे पर खड़े तो नहीं है, फिर इस बात की मनोग्रंथि कहां से उपजी है.

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि फिर अमित शाह का यह पूछना कि नीतीश कुमार कब तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपेंगे एवं साथ में यह भी कहना कि नीतीश कुमार लालू को भी धोखा देंगे, भाजपा की छटपटाहट का दूसरा प्रमाण है. चौधरी ने कहा कि राजद और जदयू आपसी समझदारी के तहत साथ हैं एवं महागठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है. नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव किसी को हड़बड़ी नहीं है, पर भाजपा भविष्य के संभावित नतीजे से परेशानी में है.

बिहार के वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य की जनता तो यह सुनना चाह रही थी कि केंद्र बिहार को क्या मदद कर रहा है. पहले से भी चल रही योजनाओं में देय केन्द्रांश का प्रतिशत घटाकर राज्यों पर वित्तीय बोझ क्यों बढ़ाया जा रहा है? लोग यह भी सुनना चाह रहे थे कि हर मानक पर राष्ट्रीय औसत से अच्छा प्रदर्शन करने पर भी इसे विशेष मदद क्यों नहीं दी जा रही है ? उन्होंने कहा कि इन सबकी चर्चा नहीं करके उटपटांग बातें करना भाजपा के निराशा भाव को ही प्रकट करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
आखिर क्यों हुआ बवाल? पंजाब सरकार को चुनौती देने वाले अमृतपाल सिंह के गांव से Ground Report
MCD सदन में हंगामा करने के मामले में AAP और BJP के पार्षदों पर FIR  : 10 प्वाइंट्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Vidhan Sabha से Viral हुआ युवा सांसद Arjun का Video, सुनें जोरदार भाषण | Prayagraj | UP News