नई दिल्ली:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ में भाग लेने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाएंगे. अमित शाह गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के ‘त्रिवेणी संगम' के पवित्र जल में भी डुबकी लगाएंगे.
गृह मंत्री ने एक्स पर लिखा, "सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है. कल प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूं."
गृह मंत्री के पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मिलने की उम्मीद है. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा.
Featured Video Of The Day
Bihar Election Results: NDA ने कैसे हासिल की ये छप्परफाड़ जीत? | Syed Suhail | Top News | RJD | JDU














