शादी में डीजे पर नाच-गाने के दौरान हर्ष फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत, दूल्हा समेत 6 हिरासत में 

प्रीति भोज के बाद रात को उसके घर में नाच- गाने का कार्यक्रम चल रहा था. डीजे के डांस फ्लोर पर नाचते हुए जोश में की गई फायरिंग में जोधपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर सुरेश सीगड़ की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
DJ पर नाचने-गाने के दौरान हर्ष फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत (प्रतीकात्मक)
सीकर:

राजस्थान के सीकर जिले में शादी के जश्न में नाच-गाने के दौरान हवाई फायरिंग से माहौल मातम में बदल गया. इसमें एक शख्स की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके के किरडोली गांव में शनिवार को हर्ष फायरिंग के दौरान ये हादसा हुआ. इसमें दूल्हे समेत तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने दूल्हे समेत 5-6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.गंभीर रूप से घायल शख्स को जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय भेजा गया है. नेछवा थाना प्रभारी बिमला बुडानिया ने बताया कि किरडोली निवासी संग्राम सिंह की रविवार को शादी थी.

प्रीति भोज के बाद रात को उसके घर में नाच- गाने का कार्यक्रम चल रहा था. डीजे के डांस फ्लोर पर नाचते हुए जोश में की गई फायरिंग में जोधपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर सुरेश सीगड़ की मौत हो गई. जबकि दूल्हा संग्राम सिंह, महरौली निवासी श्याम सिंह व शाहपुरा निवासी गजेंद्र सिंह घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि फायरिंग में घायल हिस्ट्रीशीटर सुरेश सीगड़ की कुचामन में उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे में घायल एक अन्य श्याम सिंह को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है पुलिस उपनिरीक्षक बिमला ने बताया कि घटना के संबंध में दूल्हे सहित अन्य पांच छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि मृतक सुरेश सींगड़ का रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस के अनुसार मृतक सुरेश सीगड़ जोधपुर का हिस्ट्रीशीटर था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में 13 मुकदमे दर्ज हैं. घायल दूल्हा संग्राम सिंह भी अपराधी किस्म का है. उस पर जयपुर के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. वह करीब 20 साल से जयपुर में रह रहा था. वह शादी के लिए ही गांव आया था.हालांकि गोली किसकी बंदूक से चली, इसको लेकर पुलिस अभी जानकारी जुटाने में लगी है. 

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Monsoon Alert: कुदरत का कहर कितने दिन और सताएगा? Heavy Rain & Flood Warning| Breaking News
Topics mentioned in this article