असम में बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई के बीच हिमंत बिस्वा सरमा का हिंदू बनाम मुस्लिम डेटा

सरमा ने कहा कि लोग 'अपराधियों के लिए रो रहे हैं' लेकिन 11 साल की लड़कियों के लिए नहीं रो रहे हैं जो गर्भवती हो जाती हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
सीएम सरमा ने कहा असम के निचले जिलों में कम उम्र में सबसे ज्यादा शादियां और बच्चे पैदा किए जाते हैं.
गुवाहाटी:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि पिछले महीने असम में बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई, जिसको लेकर विवाद हुआ, सांप्रदायिक नहीं थी और मुसलमानों और हिंदुओं को लगभग बराबर अनुपात में गिरफ्तार किया गया था. असम विधानसभा के बजट सत्र में उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई हर छह महीने में होगी. राज्य सरकार का लक्ष्य 2026 तक बाल विवाह को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि 3 फरवरी के बाद से कार्रवाई में मुसलमानों और हिंदुओं की गिरफ्तारी का अनुपात 55:45 है.

सरमा ने एक चर्चा के जवाब में कहा, "मैंने अपने कुछ लोगों को भी उठाया है, क्योंकि आप (विपक्षी सदस्य) सभी को बुरा लगेगा. 3 फरवरी की कार्रवाई के बाद से मुसलमानों और हिंदुओं की गिरफ्तारी का अनुपात 55:45 है." सरमा राज्य विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा ले रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग 'अपराधियों के लिए रो रहे हैं' लेकिन 11 साल की लड़कियों के गर्भवती होने पर नहीं रो रहे हैं.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, "राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS 5) के आंकड़ों से पता चलता है कि समस्या धुबरी और दक्षिण सलमारा (मुस्लिम बहुल जिले) में सबसे ज्यादा है, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में नहीं. लेकिन क्योंकि आप हर एक चीज को सांप्रदायिक बना देते हैं, मैंने डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक से कहा कि वहां से भी कुछ उठाएं. एनएफएचएस 4 के कांग्रेस के समय के आंकड़ों को देखें तो यह भी पता चलता है कि असम के निचले जिलों (जहां मुस्लिम आबादी अधिक है) में कम उम्र में सबसे ज्यादा शादियां और बच्चे पैदा किए जाते हैं."

Advertisement

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि बाल विवाह के अधिक मामले दक्षिण सलमारा और धुबरी से हैं, लेकिन उन्होंने डिब्रूगढ़ के एसपी से जिले से भी दो-तीन लेने के लिए कहा, "क्योंकि इसे सांप्रदायिक बनाया जा रहा है."

Advertisement

सरकार पर दो अधिनियमों का उपयोग करके लोगों को आतंकित करने का आरोप

विपक्षी दलों ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 (PCMA) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (POCSO) लागू करने का विरोध किया है. कांग्रेस विधायक अब्दुर रशीद मंडल ने हाल ही में विधानसभा में आरोप लगाया था कि असम सरकार दो अधिनियमों का उपयोग करके लोगों को "आतंकित" कर रही है.

Advertisement

विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने कहा था कि बाल विवाह के आरोपियों पर पोक्सो और बलात्कार के मामलों ने समाज में गड़बड़ी पैदा कर दी है और कई बूढ़े लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

Advertisement

निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई के एक प्रश्न पर असम के मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में बताया था कि अप्रैल 2021 से फरवरी 2023 तक राज्य में बाल विवाह की 4,111 घटनाएं हुईं.

उन्होंने कहा, "7,142 आरोपियों के खिलाफ कुल 4,670 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 3,483 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 1,182 जेल में हैं और 2,253 को जमानत मिली है. अन्य 48 को नोटिस जारी किए गए हैं."

सरमा ने विधायकों को यह भी बताया कि सरकार ने बाल विवाह से पैदा हुए बच्चों की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे को देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता है तो कदम उठाए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Muzaffarnagar Shiv Mandir: 54 साल से बंद शिव मंदिर का शुद्धीकरण, मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल
Topics mentioned in this article