असम: विज्ञापनों में सोनोवाल से ज्यादा आगे निकले हिमंत बिस्वा सरमा, 2 साल में ही खर्च कर दिए इतने करोड़

निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई के सवाल के जवाब में सूचना और जनसंपर्क मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की वर्तमान सरकार ने 2021-22 और 2022-23 के दौरान विज्ञापनों के लिए उनके विभाग को कुल 132 करोड़ रुपये जारी किए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गुवाहाटी:

असम में हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने पिछले 2 सालों में विज्ञापनों पर 130.59 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पिछली सरकार से तुलना करें तो सर्बानंद सोनोवाल की सरकार ने अपने पूरे 5 साल के कार्यकाल में 125.6 करोड़ रुपये खर्च किए थे. असम सरकार की तरफ से विधानसभा में ये जानकारी दी गई. 

निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई के सवाल के जवाब में सूचना और जनसंपर्क मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की वर्तमान सरकार ने 2021-22 और 2022-23 के दौरान विज्ञापनों के लिए उनके विभाग को कुल 132 करोड़ रुपये जारी किए.

जानकारी दी गई कि सूचना व जनसंपर्क विभाग (DIPR) ने पिछले 2 वित्तीय वर्षों में विभिन्न माध्यमों पर अब तक 130.59 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए हैं. हजारिका ने आगे ये भी बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के कार्यकाल के दौरान बीजेपी सरकार ने डीआईपीआर को 132.3 करोड़ रुपये जारी किए. 

Advertisement

2016-17 से 2020-21 तक सभी सरकारी विज्ञापनों की कुल लागत 125.6 करोड़ रुपये थी. सोनोवाल वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री हैं. मंत्री पीयूष हजारिका ने बताया कि ये विज्ञापन अखबार, मैगजीन, टीवी चैनल, एफएम रेडियो और अन्य मीडिया में दिए गए हैं. असम में बीजेपी 2016 में पहली बार सत्ता में आई, तब से विज्ञापनों पर 256.19 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

Advertisement

इससे पहले विधानसभा में जानकारी दी गई थी कि मई 2021 में हिमंत बिस्वा सरमा के असम का मुख्यमंत्री बनने के बाद से पुलिस हिरासत में 66 आरोपी मारे गए और 158 अन्य घायल हुए. एआईयूडीएफ विधायक अशराफुल हुसैन के एक सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि 10 मई, 2021 से 28 फरवरी, 2023 के बीच पुलिस के साथ मुठभेड़ में 35 आरोपी मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पुलिस गोलीबारी में 26 लोग मारे गए और 146 अन्य घायल हुए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

"हमने राम मंदिर बनाया, बाबर का कब्जा हटाया": हिमंत बिस्वा सरमा

"मां बनने की सबसे सही उम्र 22 से 30 की होती है", असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Indian Army ने फिर दिखाए Pakistani बंकरों को नष्ट करने के बड़े सबूत | India | PoK
Topics mentioned in this article