मां की आंखों से आंसुओं की धारा बह रही है, उसकी आवाज़ में दर्द और गुस्सा दोनों छलक रहे हैं. सविता की बेटी हिमानी नरवाल, जो कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थी, अब इस दुनिया में नहीं रही. उसका शव एक सूटकेस में बंद मिला, और यह खबर सुनते ही सविता का संसार उजड़ गया. मीडिया के सामने रोते हुए सविता ने कहा कि "चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली,".
हिमानी की मां ने कहा कि उनकी बेटी हिमानी ने कुछ दुश्मन बना लिए थे, शायद वो पार्टी के भीतर से ही थे, शायद उसके दोस्तों में से कोई...मां ने कहा कि मैं उसका अंतिम संस्कार तब तक नहीं करूंगी जब तक उसे इंसाफ नहीं मिल जाता.
दरअसल शनिवार को रोहतक जिले के सांपला कस्बे के पास बंद अटैची में एक युवती की लाश मिली थी. शाम में इस लाश की पहचान कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के रूप में हुई. रोहतक के कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने मांग की है कि युवती की हत्या की जांच के लिए पुलिस स्पेशल एसआईटी का गठन करें और जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करें.
हिमानी नरवाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में खासा सक्रिय थी. हिमानी की इंस्टाग्राम आईडी पर राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं की तस्वीर है. रोहतक में भी दीपेंदर हुड्डा और भूपेंदर हुड्डा के चुनाव प्रचार में हिमानी खासा सक्रिय थी. रोहतक के कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने हिमानी की हत्या की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की है.
सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई का दिया आदेश
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने रोहतक में हिमानी हत्याकांड पर कहा कि घटना बहुत दुखद है. सीएम ने पुलिस कमियों को इस मामले में तुरंत कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं. प्रवीण अत्रे ने कहा कि खुद हिमानी का मां नें भी आशंका जताई है कि कांग्रेस से जुड़े भी कुछ लोग हत्या के पीछे हो सकते हैं.इससे कांग्रेस के चरित्र का पता लगता है सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि चाहे कोई बड़ा दोषी हो या छोटा व्यक्ति किसी को बक्शा नहीं जाएगा.
भूपेंद्र हुड्डा ने उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
हिमानी नरवाल की हत्या पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंदर हुड्डा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. भूपेंदर हुड्डा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है. यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है. इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय व दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए.