हिमानी नरवाल मर्डर केसः पुलिस ने क्राइम सीन किया रीक्रिएट, बेटी के कातिल को देख बेहोश हुई मां

Himani Narwal Murder Case: रोहतक का कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की 28 फरवरी को हत्या कर दी गई थी. उसकी लाश एक सूटकेस में मिली थी. बुधवार को पुलिस हिमानी के हत्यारे को लेकर क्राइम सीन रीक्रिएट करने पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की फाइल फोटो और उनकी मां सविता नरवाल.

Himani Narwal Murder Case: रोहतक की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मौत मामले में बुधवार पुलिस आरोपी सचिन को लेकर क्राइम सीन पर पहुंची थी. जहां हिमानी के कातिल को देखते ही उनकी मां गश खाकर गिर पड़ी. बाद में होश में आने पर हिमानी की मां सविता ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए. दरअसल रोहतक के सांपला में हिमानी नरवाल की लाश एक सूटकेस में मिली थी. बाद में जांच के बाद पुलिस ने सचिन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था. सचिन पर आरोप है कि उसने झगड़े के बाद मोबाइल चार्जर के वायर से हिमानी का गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

सोशल मीडिया दोस्त सचिन पर हिमानी की हत्या का आरोप

सोमवार को हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या मामले में खुलासा किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी सचिन की हिमानी से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. 28 फरवरी को दोनों के बीच झगड़ा हुआ, फिर सचिन ने पहले उसे चुन्नी से बांध दिया और फिर मोबाइल चार्जर के वायर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. 

पुलिस ने बताया था कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वो 2 बच्चों का पिता है और उसकी उम्र करीब 30 साल है.

क्राइन सीन रिक्रिएट करने पहुंचीं पुलिस

बुधवार को रोहतक पुलिस हिमानी नरवाल मर्डर केस के आरोपी सचिन को लेकर क्राइम सीन पर पहुंची. क्राइम सीन हिमानी नरवाल का रोहतक स्थित घर है, जहां 28 फरवरी को उसकी हत्या की गई थी. जहां पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मां आरोपी सचिन को देखते ही गश खाकर बेहोश हो गई. 

Advertisement
Advertisement

हिमानी की मां पुलिस जांच से अंसतुष्ट

बाद में परिजनों द्वारा संभाले जाने के बाद हिमानी की मां सविता नरवाल नॉर्मल हुईं. फिर उन्होंने पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, "मैं पुलिस की जांच से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं... यह एक मामला है, भले ही हम मानते हैं कि लड़ाई हुई थी और वह मर गई, लेकिन जिस तरह से मोबाइल फोन, टैब और लैपटॉप यहां से हटा दिए गए, यह एक बड़ा मुद्दा है."

Advertisement

हिमानी की मां बोली- मास्टरमाइंड कोई और

हिमानी की मां ने आगे कहा कि यदि लड़ाई-झगड़े में किसी की मौत हो जाती है तो बंदा ऐसे ही बौखला जाता है. फिर वो बॉडी को ठिकाने लगाएगा. ये नहीं कि वो घर में मौजूद मोबाइल, लैपटॉप, टैब, जेवरात सहित अन्य सामानों को ले जाएगा. वीडियो में उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. यह काम अकेले के बस का नहीं है. इस मामले में मास्टरमाइंड कोई और है.

यह भी पढे़ं - Exclusive: मेरी बेटी का कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं... मुझे तो लग रही साजिश, NDTV से बोलीं हिमानी की मां 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya में Ram Mandir की बढ़ी सुरक्षा | PM Modi का उत्तराखंड दौरा | Bihar में महागठबंधन की बैठक