हिमाचल में शहीद जवान की बहन की शादी में फौजी साथियों ने निभाया भाई का फर्ज, ये देख आंखें हुई नम

शहीद हुए भाई के सभी फौजी जवान और पूर्व सैनिकों ने आराधना को जिंदगी की सबसे यादगार विदाई दी. यह कहानी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की है, जहां पर शहीद फौजी की बहन की शादी में उसके साथी फौजी जवानों ने भाई का फर्ज अदा किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शहीद आशीष कुमार की बहन आराधना की शादी में सैनिकों ने भाई का फर्ज निभाया
  • शहीद आशीष की रेजिमेंट के जवान और पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य शादी में शामिल होकर भावुक पल साझा किए
  • फौजियों ने दुल्हन को मंडप तक पहुंचाया और बैंक में जमा के रूप में शगुन देकर भाई की कमी पूरी की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

सेना में शहीद हुए जवान की बहन की शादी में पहुंचे सेना के जवानों ने भाई का फर्ज निभाया और इसे देख दुल्हन समेत हर किसी की आंखें नम हो गईं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में शादी समारोह चल रहा था. लड़की के पास सब लोग थे लेकिन फिर भी अपने भाई की कमी उसे महसूस हो रही थी. 

इसके बाद शहीद हुए भाई के सभी फौजी जवान और पूर्व सैनिकों ने आराधना को जिंदगी की सबसे यादगार विदाई दी. यह कहानी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की है, जहां पर शहीद फौजी की बहन की शादी में उसके साथी फौजी जवानों ने भाई का फर्ज अदा किया. 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के आंजभोज के भरली गांव के शहीद आशीष कुमार की बहन आराधना (पूजा) की गुरुवार को शादी हुई. इस शादी में बेहद ही इमोशन नजारा देखने को मिला. शहीद आशीष की बहन की शादी में उसकी रेजिमेंट के सैनिक और पांवटा और शिलाई के भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्य शामिल हुए. इस दौरान फौजियों ने आराधना की शादी में भाई का फर्ज निभाया और वह दुल्हन को मंडप तक ले गए.

इस दौरान सैनिकों ने बहन को बैंक में जमा (एफडी) के रूप में शगुन दिया और भाई की कमी को पूरा किया. इस पुरे दृश्य ने उपस्थित लोगों के दिलों को छू लिया. इस अप्रत्याशित सम्मान से दुल्हन ने नम आंखों से सभी का आशीर्वाद हासिल किया. इस दौरान सभी फौजी जवानों ने दुल्हन को ससुराल तक छोड़कर भाई की पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन किया.

गौरतलब हैं कि जवान आशीष कुमार ऑपरेशन अलर्ट के तहत 27 फरवरी 2024 को अरुणाचल में शहीद हुआ था.

Featured Video Of The Day
Bihar Election: Chhapra में Samrat Choudhary के “नचनिया” बयान पर Khesari Lal ने दिया जवाब