हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शहीद आशीष कुमार की बहन आराधना की शादी में सैनिकों ने भाई का फर्ज निभाया शहीद आशीष की रेजिमेंट के जवान और पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य शादी में शामिल होकर भावुक पल साझा किए फौजियों ने दुल्हन को मंडप तक पहुंचाया और बैंक में जमा के रूप में शगुन देकर भाई की कमी पूरी की