हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश का कहर: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अल

उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊना, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है
  • देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है
  • हिमाचल प्रदेश के ऊना, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का सितम का अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश का कहर लगातार जारी है. दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार 2 अगस्त से उत्तराखंड और हिमाचल के कई हिस्सों में लगातार बारिश होने की संभावा है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है. 

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊना, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश के ऊना में भारी बारिश हो भी रही है. इस वजह से स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि मॉनसून में अब तक हिमाचल प्रदेश में 176 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 अगस्त को मॉनसून की गति और बढ़ने की संभावनाएं है. इस दिन लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर शेष 10 जिलों में यैलो अलर्ट रहेगा. 5 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला और सिरमौर जिलों के लिए भी यैलो अलर्ट जारी किया गया है. 6 और 7 अगस्त को भी बारिश के आसार हैं, लेकिन इन दिनों कोई विशेष चेतावनी नहीं दी गई है.

Advertisement

राज्य में 314 बिजली ट्रांसफार्मर और 221 पेयजल योजनाएं बाधित चल रही हैं. मौजूदा मानसून सीजन में 20 जून से अब तक प्रदेश में विभिन्न हादसों से 176 लोगों की मौत हो चुकी है, 281 लोग घायल हुए हैं और 36 लोग अभी भी लापता हैं. 2 जिलों में 2 नैशनल हाईवे और 283 संपर्क मार्ग सड़क मार्ग बन्द पड़े हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India | PM Modi की President Donald Trump के 'Dead Economy' वाले बयान पर प्रतिक्रिया
Topics mentioned in this article