हिमाचल प्रदेश के दो अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. कांगड़ा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक 69 साल के बुजुर्ग और उसके पोते की मौत हो गई.यह जानकारी अधिकारियों की तरफ से शुक्रवार को दी गई है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग ठाकुर दास और उनका 19 साल का पोता अंकित दूसरे लोगों के साथ पालमपुर के पास राख गांव में बकरियां चरा रहे थे.उसी समय यह घटना यह घटना घट गई. उन्होंने कहा कि ठाकुर दास के रिश्तेदार संजय कुमार भी उनके साथ थे.हालांकि वह सही सलामत हैं.उन्होंने ही इस घटना सूचना अधिकारियों को दी.
ये भी पढ़ें- अलविदा पापा! शहीद कर्नल को बेटे ने आर्मी यूनिफॉर्म में किया अंतिम सलाम, बहन भी रही साथ
बिजली गिरने से 60 से ज्यादा भेड़ों की मौत
आकाशीय बिजली से हुई घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने शवों को निकालने और बचे हुए लोगों को बचाने के लिए एक टीम मौके पर भेजी. वहीं दूसरी घटना धर्मशाला में हुई. धर्मशाला के महल चकबन धार में बिजली गिरने से 60 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई. धर्मशाला उपमंडल मजिस्ट्रेट धर्मेश रामोत्रा ने हालात का आकलन करने और समाधान करने के लिए पशु विभाग की एक टीम भेजी.
ये भी पढ़ें-तनावपूर्ण संबंधों के बीच कनाडा भारत में नियोजित व्यापार मिशन को कर रहा स्थगित
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)