हिमाचल प्रदेश : सीएम पद की शपथ लेने से पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लिया मां का आशीर्वाद

हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस अवसर पर कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस अवसर पर कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले उन्होंने अपने मां का आर्शीवाद लिया. सीएम पद की शपथ के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में टूटीकंडी स्थित बालिका आश्रम का दौरा कर बालिकाओं को मिठाइयां वितरित की. आश्रम की बालिकाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सुविधाओं से वंचित विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करेगी ताकि वे निर्बाध अपनी इच्छा के अनुरूप उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें.

उन्होंने बालिकाओं को एक लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करने का परामर्श दिया. उन्होंने कहा कि आश्रम में रहने वाली बालिकाओं को सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आश्रम का उचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करने को विस्तृत योजना तैयार की जाए. 

Advertisement

उन्होंने इस आश्रम की बालिकाओं की प्रतिभा की भी सराहना की और अधिकारियों को उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने को कहा ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सकें और राष्ट्र विकास में योगदान देने में सक्षम हो पाएं.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Prayagraj में Parade Ground के पास Lallu Ji And Sons के गोडाउन में लगी भीषण आग | UP
Topics mentioned in this article