हिमाचल प्रदेश: जिओरी-सराहन रोड पर भूस्खलन में कार दबी; ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, बारिश

हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के रामपुर इलाके के जिओरी-सराहन रोड पर रूक-रूक की हो रही बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक खाली कार दब गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के रामपुर इलाके के जिओरी-सराहन रोड पर रूक-रूक की हो रही बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक खाली कार दब गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे कई वाहन खड़े थे, लेकिन एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार भूस्खलन की चपेट में आ गयी और इस कारण घंटों रास्ता जाम रहा. प्रशासन ने वाहन को वहां से हटाकर सड़क यातायात के लिए खुलवा दी है.

अधिकारियों ने बताया कि रूक-रूक की हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण कई इलाकों में बिजली के खंभों और ट्रांसफॉर्मर को नुकसान पहुंचा था, लेकिन उनमें से ज्यादातर की मरम्मत कर ली गई है और बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है. राज्य में 13 सड़कों पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हुआ था और 48 ट्रांसफॉर्मर में दिक्कत आयी थी.

मौसम विभाग ने दो अप्रैल की रात को उत्तरी-पश्चिमी भारत में पहुंचने वाले ताजा पश्चिमी विच्छोभ के कारण तीन और चार अप्रैल को संभावित बवंडर (तूफानी-बारिश) की आशंका जताते हुए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. पहाड़ी राज्य में सात अप्रैल को भी बारिश होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें:-
बिहारशरीफ में फिर बिगड़े हालात, दो गुटों के बीच फायरिंग और झड़प की खबर, कई घायल
पाकिस्तान में महंगाई चरम पर, बीते 10 दिनों में खाना लूटने के लिए हुई भगदड़ में 20 की मौत
"पहले की सरकारें तुष्टिकरण ही करती थीं लेकिन हम...", पीएम मोदी ने MP को दी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Waqf Bill पर Kiren Rijiju का Congress पर कड़ा प्रहार किया | News Headquarter