दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मिले हिमाचल के नए CM सुक्खू, बोले- जनता से किए वायदों को करेंगे पूरा

हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नई सरकार किए गए वायदों को पूरा कर लोगों को बेहतर सेवा और शासन देने का पूरा प्रयास करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा का मुख्य केंद्र बिंदु जन कल्याण ही है.
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ आज नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. उनके साथ कांग्रेस महासचिव और हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित सभी नव-निर्वाचित विधायक भी मौजूद थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और सभी विधायकों को जीत पर बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की.

मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के सभी नेताओं से एकजुट होकर राज्य के लोगों के लिए काम करने और घोषणा-पत्र में किए गए सभी वायदों को अक्षरशः लागू करने के लिए कहा, ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति विकास कार्यों से लाभान्वित हो सके. उन्होंने राष्ट्र के विकास के एजेंडे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दृष्टिकोण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस मौके पर कहा कि चुनाव जन कल्याण से संबंधित मुद्दों पर लड़े जाते हैं और कांग्रेस की विचारधारा का मुख्य केंद्र बिंदु जन कल्याण ही है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी नेताओं ने कड़ी मेहनत की और जन कल्याण की विचारधारा को जमीनी स्तर तक लोगों के बीच पहुंचाया. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई सरकार किए गए वायदों को पूरा कर लोगों को बेहतर सेवा और शासन देने का पूरा प्रयास करेगी. वहीं राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार मजबूती और स्थिरता से काम करेगी.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब नई सरकार प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेगी. प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता ने प्रदेश में कांग्रेस की जीत के लिए कड़ी मेहनत की और यह गर्व की बात है कि पार्टी ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: श्रीनगर के आसमान में एक साथ आए कई ड्रोन | BREAKING NEWS