उत्तराखंड के बाद हिमाचल में भी Cloud burst, तांगलिंग नाले में बादल फटने आई बाढ़

किन्नौर में बादल फटने की घटना के बाद मौके पर राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, आईटीबीपी और किन्नौर पुलिस मौजूद हैं. फिलहाल तांगलिंग की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है जिसमें कई होटल, होम स्टे और मकान बह गए हैं.
  • हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में तांगलिंग नाले के पास बादल फटने की घटना में अस्थायी पुल बह गए और यात्री फंसे हैं.
  • किन्नौर की घटना के बाद एनडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं और राहत कार्य जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किन्नौर:

उत्तरखांड के धराली में बादल फटने से मची तबाही की घटना से अभी हम ठीक से उभरे भी नहीं थे कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भी बादल फटने की एक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है बादल फटने की ये घटना तांगलिंग नाले के पास हुई है. इस घटना में कई अस्थायी पुलों के बहने की खबर है. जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बादल फटने की इस घटना के बाद किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए 450 यात्री भी फंस गए हैं, जिनको रेस्क्यू किया जा रहा है. 

किन्नौर में बादल फटने की घटना के बाद मौके पर राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, आईटीबीपी और किन्नौर पुलिस मौजूद हैं. फिलहाल तांगलिंग की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस घटना में कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. 

रेक्यू ऑपरेशन जारी, सीनियर अधिकारी मौके पर रवाना

आपको बता दें कि उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है. इस घटना में 20-25 होटल, होम स्टे और मकान तिनके की तरह बह गए हैं.जिला प्रशासन लगातार प्रभावित लोगों की मदद में जुटा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आईटीबीपी, एनडीआरएफ की दो टीमें और सेना की एक टीम राहत कार्य में जुटी हुई है. सेना की टीम में करीब 80 जवान शामिल हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है.दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी समेत 300 पुलिस कर्मी घटना स्थल पर भेजे गए हैं. 

भागीरथी नदी उफान पर, भारी बारिश का अलर्ट

उत्तरकाशी में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से भागीरथी नदी रौद्र रूप में है और तेजी से उफान पर है. ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, वहां बुधवार सुबह 8:30 बजे तक अति भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान है. ये बात एनडीटीवी से बातचीत में भारत मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर के जेनमनी ने ये कही है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल से गायब हिंदुओं की Inside Story | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article