- उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है जिसमें कई होटल, होम स्टे और मकान बह गए हैं.
- हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में तांगलिंग नाले के पास बादल फटने की घटना में अस्थायी पुल बह गए और यात्री फंसे हैं.
- किन्नौर की घटना के बाद एनडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं और राहत कार्य जारी है.
उत्तरखांड के धराली में बादल फटने से मची तबाही की घटना से अभी हम ठीक से उभरे भी नहीं थे कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भी बादल फटने की एक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है बादल फटने की ये घटना तांगलिंग नाले के पास हुई है. इस घटना में कई अस्थायी पुलों के बहने की खबर है. जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बादल फटने की इस घटना के बाद किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए 450 यात्री भी फंस गए हैं, जिनको रेस्क्यू किया जा रहा है.
भागीरथी नदी उफान पर, भारी बारिश का अलर्ट
उत्तरकाशी में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से भागीरथी नदी रौद्र रूप में है और तेजी से उफान पर है. ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, वहां बुधवार सुबह 8:30 बजे तक अति भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान है. ये बात एनडीटीवी से बातचीत में भारत मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर के जेनमनी ने ये कही है.