हिमाचल की बसों पर पंजाब में क्यों हो रहे हैं हमले, जानिए पूरा मामला?

हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के युवकों के एक समूह की मोटरसाइकिलों से आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाले झंडे उतार दिये थे जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिमाचल के बसों पर हमला

हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच एक बार फिर तनाव देखने को मिल रहा है. विवाद की वजह भिंडरावाले की तस्वीर को माना जा रहा है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब पंजाब के एक समूह ने मनाली में बाइकों पर भिंडरावाले की फोटो वाला झंडा लगाया था. फिर स्थानीय लोगों और पुलिस ने भिंडरावाले के झंडे युवकों की बाइक से हटाव दिए थे और यही से पूरे विवाद को हवा मिली.

बसों के शीशे तोड़ दिए गए

पंजाब के अमृतसर में बस स्टैंड पर शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चार बसों के शीशे (विंडशील्ड) तोड़ दिए. पुलिस के अनुसार बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लिखे हुए मिले. ये बस यहां एक बस स्टैंड पार्किंग में खड़ी थीं और घटना के समय उनमें कोई मौजूद नहीं था.

अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए दल खालसा और ‘सिख यूथ ऑफ पंजाब' के कार्यकर्ताओं ने होशियारपुर में एचआरटीसी बसों के साथ-साथ कुछ निजी बसों पर भी भिंडरावाले की तस्वीर चिपका दी थी.

एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी के अनसार, चंडीगढ़-हमीरपुर मार्ग पर चलने वाली बस मंगलवार शाम 6:15 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी. यात्रा के दौरान खरड़ के पास अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से बस पर हमला किया और विंडस्क्रीन तथा कई खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. इस अप्रत्याशित हमले से बस में सवार यात्री, चालक और परिचालक में दहशत का माहाैल रहा. हालांकि, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है और सभी यात्री व चालक दल सुरक्षित हैं.

कहां से शुरू हुआ विवाद? 

हाल में हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के युवकों के एक समूह की मोटरसाइकिलों से आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाले झंडे उतार दिये थे जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था.

अमृतसर में हिमाचल प्रदेश रोडवेज की 4 बसों को निशाना बनाया गया है और बस के शीशे तोड़ने के बाद उस पर खालिस्तान लिखा गया है. पूरी घटना को लेकर एक बार फिर से पंजाब जाने वाली हिमाचल प्रदेश की बसों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. गौरतलब है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आश्वासन के बाद भी पंजाब में एचआरटीसी बसों पर हमले रुक नहीं रहे हैं.

Advertisement

एचआरटीसी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर, ऊना, देहरा और हमीरपुर डिपो की ये बसें हैं, जो कि बस स्टैंड में खड़ी थी. इनमें दो बसों के शीशे तोड़े गए और दो बसों पर स्लोगन लिखे गए हैं.

केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने खालिस्तान मूवमेंट को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि पंजाब और हिमाचल के सौहार्दपूर्ण माहौल को असामाजिक तत्व खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर शुरुआत में ही इस मामले को गंभीरता से लिया जाता, तो आज हालात इतने नहीं बिगड़ते.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में सुरंग में छिपा था Gold और Cash? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail