हिमाचल में CM सुक्खू की बढ़ी धाक, पहले बागी और अब निर्दलीय भी निपटे; BJP का ये दांव भी पड़ा उल्टा

देहरा विधानसभा सीट पर लगातार तीन हार के सिलसिले को तोड़ते हुए कमलेश ठाकुर ने 32,737 मत हासिल किए, जबकि भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह को 23,338 वोट मिले.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

हिमाचल विधानसभा (Himachal Assembly) की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव में 2 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. दो निर्दलीय विधायकों को इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होना महंगा पड़ा. दोनों ही सीटों पर उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने देहरा सीट पर भाजपा के होशियार सिंह को 9,399 मतों से हराया.नालागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार के. एल. ठाकुर को 8,990 मतों से हराया. बावा भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पांच बार अध्यक्ष रहे हैं.  हमीरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के आशीष शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा को 1,571 मतों के अंतर से हराया.

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में देहरा से होशियार सिंह, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से के. एल. ठाकुर तीन निर्दलीय विधायक चुने गए थे, लेकिन 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के लिए मतदान करने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

विधानसभा की गणित में मजबूत हुई कांग्रेस
कांग्रेस सदस्यों की संख्या 68-सदस्यीय विधानसभा में 40 से घटकर 34 रह गई थी, जब उसके छह विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. जून में लोकसभा चुनाव के साथ हुए उपचुनाव में चार सीट जीतने के बाद और शनिवार को दो और सीट जीतने के बाद, इसने 2022 में विधानसभा चुनाव में प्राप्त की गई संख्या को फिर से हासिल कर लिया है. 

जनता ने बीजेपी को सिखाया सबक: सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दो सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है. देहरा में सर्वे के बाद हाई कमान ने कमलेश ठाकुर को टिकट दिया। देहरा और नालागढ़ की जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है.  उन्होंने कहा कि नोट के बल पर जनता की वोट से चुनकर आई सरकार को गिराने वालों के लिए ये सबक है.  भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचा और कांग्रेस के विधायक खरीदे. तीन निर्दलीय विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दिया.  6 उपचुनाव में कांग्रेस ने चार में जीत दर्ज की और तीन उपचुनाव में कांग्रेस ने दो पर जीत दर्ज की है और 2022 में कांग्रेस के 40 विधायक थे और अब दोबारा से कांग्रेस विधायकों की संख्या 40 हो गई है. 

Advertisement

प्रतिभा सिंह ने भी जनता का जताया आभार
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि पूरे देश में जहां-जहा उपचुनाव हुए हैं. वहां पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई है. प्रदेश में तीन में से दो सीटें कांग्रेस ने जीती है. कांग्रेस ने जो वादे प्रदेश की जनता के साथ किए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है. चुनाव में भी कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता ने मुहर लगाई है. 

Advertisement

देहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस को लंबे समय बाद मिली जीत
देहरा विधानसभा सीट पर लगातार तीन हार के सिलसिले को तोड़ते हुए कमलेश ठाकुर ने 32,737 मत हासिल किए, जबकि भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह को 23,338 वोट मिले.  नालागढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा को 34,608 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार के. एल. ठाकुर को 25,618 वोट मिले.  उपचुनाव जीतने वाले एकमात्र भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा को हमीरपुर विधानसभा सीट पर 27,041 वोट मिले, जबकि वर्मा को 25,470 वोट मिले.  वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वर्मा को 12,899 मतों के अंतर से हराया था. 

Advertisement

बीजेपी ने कहा- हमे जनादेश स्वीकार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजों को लेकर शनिवार को कहा कि वह जनादेश को स्वीकार करती है और जन कल्याण के लिए लड़ाई जारी रखेगी. भाजपा ने तीन विधानसभा सीट में से केवल एक सीट पर जीत दर्ज की है.  पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पार्टी उन कमियों पर गौर करेगी, जिनके कारण उपचुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा.  उन्होंने कहा, ‘‘हम जनादेश को स्वीकार करते हैं. प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए हमारी लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक जारी रहेगी.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: क्या है तिमारपुर का सियासी समीकरण? जनता से जानिए