3 years ago
बेंगलुरु:

कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद (Hijab Row) के बीच कर्नाटक हाईकोर्ट में कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. हिजाब पहनने के पक्ष में याचिका दायर करने वाली छात्राओं ने कर्नाटक उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म के रंग का हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए.

शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाला कोई भी कपड़ा पहनने पर रोक लगाने संबंधी सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली लड़कियों ने मुख्य न्यायाधीश ऋतु राज अवस्थी, न्यायमूर्ति जे एम क़ाजी तथा न्यायमूर्ति कृष्णा एम दीक्षित की पूर्ण पीठ के समक्ष यह दलील दी.

उडुपी के सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की इन लड़कियों की ओर से पेश वकील देवदत्त कामत ने पीठ से कहा, ‘‘मैं न केवल सरकारी आदेश को चुनौती दे रहा हूं, बल्कि यूनिफॉर्म के रंग का हिजाब पहनने की अनुमति देने के सकारात्मक शासनादेश के लिए भी कर रहा हूं.''

कामत ने दावा किया कि केंद्रीय विद्यालयों में मुस्लिम छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म का हिजाब पहनने की अनुमति दी जाती है और ऐसा ही यहां भी किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि हिजाब पहनना एक अनिवार्य धार्मिक प्रथा है और इसके इस्तेमाल पर रोक लगाना संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने एक विधायक की मौजूदगी वाली शिक्षा विकास समिति (सीडीसी) को यूनिफॉर्म के निर्धारण के लिए अधिकृत किया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्री-यूनिवर्सिटी के द्वितीय वर्ष की छात्राएं दो वर्ष पहले नामांकन लेने के समय से हिजाब पहनती आ रही हैं.

कामत ने कहा कि ‘‘सरकार कहती है कि हिजाब पहनना समस्या बन सकता है क्योंकि अन्य छात्राएं भी अपनी धार्मिक पहचान प्रदर्शित करना चाहती हैं.'' अदालत ने मामले की सुनवाई मंगलवार को जारी रखने का निर्णय लिया है.

इससे पहले, आज हाईकोर्ट ने मीडिया से "अधिक जिम्मेदार होने" की अपील की है. याचिकाकर्ताओं ने अदालत से लड़कियों को हिजाब में कक्षाओं में भाग लेने और पढ़ाई जारी रखने की अनुमति देने का आग्रह किया है, जबकि सरकार ने तर्क दिया कि यह पता लगाना जरूरी है कि इस्लाम में हिजाब आवश्यक है या नहीं. 

Feb 14, 2022 19:45 (IST)
स्कूली वेशभूषा से मिलते-जुलते रंग का हिजाब पहनने की अनुमति मांगी
हिजाब पहनने के पक्ष में याचिका दायर करने वाली छात्राओं ने कर्नाटक उच्च न्यायालय से सोमवार को अनुरोध किया कि उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म के रंग का हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए. शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाला कोई भी कपड़ा पहनने पर रोक लगाने संबंधी सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली लड़कियों ने मुख्य न्यायाधीश ऋतु राज अवस्थी, न्यायमूर्ति जे एम क़ाजी तथा न्यायमूर्ति कृष्णा एम दीक्षित की पूर्ण पीठ के समक्ष यह दलील दी. (भाषा)

Feb 14, 2022 17:38 (IST)
हिजाब विवाद पर विरोध जताने के लिए राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने काली पट्टी बांधी
कर्नाटक में कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को राज्य विधानमंडल की संयुक्त बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान काली पट्टी पहनी. उन्होंने हिजाब विवाद के अलावा नई दिल्ली में हुई गणतंत्र दिवस परेड में समाज सुधारक नारायण गुरु की झांकी को शामिल न किए जाने के विरोध में यह कदम उठाया. कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि हिजाब विवाद में भाजपा सरकार की भूमिका है. (भाषा)
Feb 14, 2022 17:23 (IST)
'शैक्षणिक संस्थानों में हेडस्कार्फ़ के इस्तेमाल पर रोक लगाने वाला कोई कानून नहीं'
छात्रों ने विरोध करते हुए आज कर्नाटक हाईकोर्ट में कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है, जो शैक्षणिक संस्थानों में हेडस्कार्फ़ के इस्तेमाल पर रोक लगाता है. छात्रों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिकारी देवदत्त कामत ने कहा कि यह (हिजाब पहनना) संविधान द्वारा दी गई धार्मिक स्वतंत्रता के तहत संरक्षित है. कोई भी कॉलेज डेवलमेंट बॉडी इस पर निर्णय नहीं ले सकती है कि सार्वजनिक आदेश के कारण इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए या नहीं.

Feb 14, 2022 16:36 (IST)
कॉलेज पैनल को हिजाब के सवाल पर फैसला करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं: वकील
छात्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने कहा, "कॉलेज डेवलपमेंट कमेटी के पास कोई वैधानिक आधार नहीं है. यह किसी क़ानून के तहत पारित नहीं है. कॉलेज पैनल को हिजाब के सवाल पर फैसला करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है.
Feb 14, 2022 16:32 (IST)
मीडिया से अधिक जिम्मेदार बनने की कोर्ट की अपील
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि मीडिया से हमारा अनुरोध है कि हम अधिक जिम्मेदार बनें. आइए हम राज्य में शांति लाने की कोशिश करें. हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करना चाहिए.
Featured Video Of The Day
Kumar Vishwas ने Bollywood Star Kid Taimur पर क्या कह दिया?
Topics mentioned in this article