अल कायदा के वीडियो ने साबित किया हिजाब विवाद के पीछे अदृश्‍य ताकतों का हाथ : कर्नाटक के मंत्री

जवाहिरी की ओर से मुस्‍कान खान की प्रशंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर ज्ञानेंद्र ने कहा, 'हम यह बात शुरुआत से ही कहते आ रहे हैं .' 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिजाब के पक्ष में खड़े होने के लिए अल कायदा प्रमुख जवाहिरी ने मुस्‍कान खान की प्रशंसा की है
बेंगलुरू:

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बुधवार को कहा कि हिजाब विवाद (Hijab row) और हिजाब के पक्ष में खड़े होकर 'अल्‍लाह-हू-अकबर' का नारा लगाने वाली छात्रा मुस्‍कान खान (Muskaan Khan) की प्रशंसा करने संबंधी अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी (Al-Qaeda chief Ayman Al Zawahiri) के वीडियो से साबित होता है कि इस विवाद के पीछे 'अदृश्‍य हाथ' है. उन्‍होंने कहा कि गृह और पुलिस विभाग के अधिकारी घटनाक्रम पर नजर जमाए हुए हैं.  जवाहिरी की ओर से मुस्‍कान खान की प्रशंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर ज्ञानेंद्र ने कहा, 'हम यह बात शुरुआत से ही कहते आ रहे हैं और हाईकोर्ट ने भी हिजाब पर फैसले में संभावना जताई है कि इस विवाद के पीछे कुछ अनदेखी ताकतें हो सकती है...अब तक साबित हो गया है क्‍योंकि अल कायदा के लोग अब वीडियो जारी कर रहे हैं.' 

उन्‍होंने कहा, 'ये चीजें कैसे हो रही हैं और इनके बीच क्‍या संबंध है. इन सभी बातों को पुलिस देख रही है..वे इसका पता लगाएंगे.' गौरतलब है कि फरवरी माह में जब हिजाब विवाद पूरे जोर पर था तो मांडया में भगवा शाल पहने स्‍टूडेंट ने हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री को लेकर मुस्‍कान खान को 'तंग' किया था.  इन स्‍टूडेंट ने जब "जय श्री राम" के नारे लगाए थे तो जवाब में मुस्‍कान ने जवाब में 'अल्‍लाह-हू-अकबर' की आवाज लगाई थी. बाद में कॉलेज प्रशासन ने दखल देते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया था.

आतंरिक मामलों पर एक आतंकी संगठन के बयान की आलोचना करते हुए राज्‍य के उच्‍च शिक्षा मंत्री सीएन अश्‍वथ नारायय ने कहा, 'संगठनों और उसके जुड़े लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' उन्‍हांने कहा कि राज्‍य सरकार किसी समुदाय की प्रथाओं के खिलाफ कोई कानून नहीं लाई है और यह केवल कानून का पालन कर रही थी.  

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, 4 पाकिस्तान से जुड़े
* दक्षिण दिल्ली में नगर निगम के फरमान के बाद मीट की सभी दुकानें बंद
* राहुल-प्रियंका को 'किनारे हटने' की सलाह देने वाले पार्टी प्रवक्ता को कांग्रेस ने पद से हटाया

Advertisement

गोरखपुर हमले के मामले में मुंबई पहुंची यूपी एटीएस की टीम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article