बहराइच में तेज रफ्तार डबल डेकर बस का कहर, शादी में शामिल होने जा रहे लोगों के ऑटो को मारी टक्‍कर, 7 की मौत 

बहराइच के हुजूरपुर इलाके में एक डबल डेकर बस ने ऑटो को टक्‍कर मार दी. ऑटो में 16 लोग सवार थे. यह सभी लोग हुजूरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें से दो बच्‍चों सहित सात लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बहराइच के हुजूरपुर इलाके में एक डबल डेकर बस ने ऑटो को टक्‍कर मार दी.
बहराइच:

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. बहराइच में एक तेज रफ्तार डबल डेकर का कहर ऑटो पर कहर बनकर टूटा और देखते ही देखते लोगों की मौत हो गई. मरने वाले सात लोगों में से दो बच्‍चे भी शामिल हैं. हादसे में घायल 10 लोगों का अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है. दुर्घटना के बाद से ही मृतकों के घरों पर मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

बहराइच के हुजूरपुर इलाके में एक डबल डेकर बस ने ऑटो को टक्‍कर मार दी. ऑटो में 16 लोग सवार थे. यह सभी लोग हुजूरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इलाके में एक शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए यह सभी लोग जा रहे थे. इसी दौरान रास्‍ते में यह हादसा हो गया. 

बइराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज

रास्‍ते में ऑटो को तेज रफ्तार बस ने टक्‍कर मार दी. सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस ने सभी घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भिजवाया, जहां पर इलाज के दौरान सात लोगों की मौत हो गई. 

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अमला और पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज में मौजूद हैं. डॉक्टरों की कई टीमें घायलों का इलाज करने में जुटी हुई है. 

बता दें कि बहराइच में ऐसी दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं. बावजूद इसके तेज रफ्तार डबल डेकर बसों के संचालन पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है. 

(सलीम सिद्दीकी की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: साजिश का केंद्र बिंदू...15% रह गए हिंदू? | Kachehri With Shubhankar Mishra