डेरा प्रमुख राम रहीम को फरलो के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, आज होगी सुनवाई

राम रहीम की फरलो के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, HC में दायर इस याचिका पर आज सुनवाई होगी . बता दें, 7 फरवरी को हरियाणा जेल प्रशासन ने राम रहीम को 3 सप्ताह की फरलो लो मंजूर की थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चंडीगढ़:

डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह(Gurmeet Ram Rahim Singh)को फरलो दिए जाने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है.   राम रहीम की फरलो के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, HC में दायर इस याचिका पर आज सुनवाई होगी . बता दें, 7 फरवरी को हरियाणा जेल प्रशासन ने राम रहीम को 3 सप्ताह की फरलो लो मंजूर की थी. हरियाणा सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर हुई है. पंजाब सहित पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के समय राम रहीम को फरलो दिए जाने के फैसले को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने गंभीर सवाल उठाए थे.

अलीगढ़ के DS कॉलेज ने तय यूनिफॉर्म के बिना स्‍टूडेंट के प्रवेश पर लगाई रोक

जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे रेप के दोषी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को इसी माह  21 दिन का फर्लो मिला है. फर्लो एक निश्चित अवधि के लिए मिली अस्थायी छुट्टी को कहते हैं, जो कानून के मामलों में आमतौर पर जेल में लंबी कैद काट रहे कैदियों को दी जाती है. 2017 के बाद से जेल में बंद डेरा प्रमुख को पहली बार जेल से छुट्टी मिली है. 

'UP-बिहार के भइये' वाले बयान के बाद पंजाब के CM चरणजीत चन्नी ने केजरीवाल पर किया पलटवा

Advertisement

बता दें कि गुरमीत राम रहीम को 2017 में दो अनुयायियों के साथ दुष्कर्म के जुर्म में 20 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी, इसके बाद सीबीआई की एक विशेष अदालत ने डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की 2002 में हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और चार अन्य को सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.पिछले साल अक्टूबर में पंचकूला की अदालत ने हत्या के मामले में राम रहीम और चार अन्य- कृष्णलाल, जसबीर सिंह, अवतार सिंह और सबदिल को आठ अक्टूबर को दोषी ठहराया था. इस मामले में सीबीआई ने उनके लिए मौत की सजा की मांग की थी. अदालत ने डेरा प्रमुख पर 31 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था और आधी राशि पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर देने का फैसला सुनाया था.

Advertisement
बिहार: गया में पुलिस-ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With TG: EQ Technology के साथ Mercedes Benz G580, Vivo V50 के साथ और भी बहुत कुछ