मिजोरम में 18 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त,म्यांमार के पांच नागरिक गिरफ्तार

असम राइफल्स के अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 18.30 करोड़ रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मिजोरम के चम्फई जिले में हेरोइन जब्त की गई.
आइजोल:

मिजोरम के चम्फई जिले में तीन अलग-अलग अभियान में म्यांमार के पांच नागरिकों के पास से 18 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन और 1.21 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की गई. सभी को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि एक पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और राज्य पुलिस के संयुक्त दलों ने शुक्रवार को मिजोरम-म्यांमार सीमा पर जोटे एवं जोखावथर गांवों में अभियान चलाया जिसमें 2.61 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया.

असम राइफल्स के अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 18.30 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही उनसे 500, 200, 100 और 50 रुपये के नोटों में बेहिसाबी नकदी जब्त की गई.

असम राइफल्स के एक अधिकारी ने कहा,''संयुक्त अभियानों में म्यांमार के पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.'' उन्होंने बताया कि आरोपियों और जब्त किए गए मादक पदार्थ को आगे की कार्रवाई के लिए चम्फई पुलिस को सौंप दिया गया.

यह अभियान 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए मंगलवार को हुए मतदान के तीन दिन बाद चलाया गया. विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया | MetroNation@10
Topics mentioned in this article