झारखंड CM हेमंत सोरेन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, ED नहीं है जवाबों से संतुष्ट : सूत्र

रांची में मुख्य स्थानों तथा मुख्यमंत्री आवास के 100 के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज उनसे पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक ईडी हेमंत सोरेन के जवाबों से संतुष्ट नहीं है.  रांची में ईडी के अधिकारियों ने भारी सुरक्षा घेरे के बीच हेमंत सोरेन से कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग केस में उनके आवास पर पूछताछ की. 

सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से इससे पहले 20 जनवरी को इसी मामले में पूछताछ की गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी. उस दिन सोरेन से सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की गई थी.

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि झारखंड में ‘माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को गैर कानूनी तरीके से बदलने के एक बड़े रैकेट' की जांच के तहत सोरेन से पूछताछ की जा रही है.

मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ शुरू किए जाने से पहले, आज सुबह झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक यहां उनके आवास पर पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोरेन जांच में सहयोग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का यह कर्तव्य है कि वे इस प्रकार की जांच ‘‘ठीक ढंग'' से करें.

इस बीच हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में जेएमएम के समर्थकों ने पास के मोरहाबादी मैदान और कुछ अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘केन्द्र के निर्देश पर ईडी हमारे मुख्यमंत्री को जानबूझ कर परेशान कर रही है... हम पूरे राज्य की आर्थिक नाकेबंदी करेंगे.

हेमंत सोरेन से ईडी की जारी पूछताछ के बीच रांची के प्रमुख इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और राज्य की राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. 

Advertisement

भूमि घोटाले से जुड़े कथित धन शोधन मामले में सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए ईडी के अधिकारी अपराह्न करीब एक बजकर 20 मिनट पर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ पिछले पांच घंटे से ज्यादा समय से जारी है.

मुख्यमंत्री के ठिकाने को लेकर जारी कयासों के बीच सोरेन मंगलवार को यहां अपने आधिकारिक आवास पहुंचे और सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की.

Advertisement

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और डोरंडा स्थित ईडी कार्यालय सहित प्रमुख स्थानों पर 100 मीटर के दायरे में सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा. प्रतिबंध के तहत इन क्षेत्रों में और इसके आसपास प्रदर्शन, रैलियां या बैठकें आयोजित नहीं की जा सकेंगी.

Featured Video Of The Day
India Canada Tension: भारत पर पहले लगाए आरोप, अब कनाडा सरकार मुकरी, जानें पूरा मामला
Topics mentioned in this article