हेमंत सोरेन ने ED के समन को SC में दी चुनौती, सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा मामले की सुनवाई

ED ने  रांची में भूमि पार्सल की धोखाधड़ी की बिक्री से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को तलब किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में एक और अर्जी दाखिल की है. सोरेन के द्वारा ED के नए समन को भी चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट सोमवार को इस मुद्दे पर सुनवाई करेगा. ED ने  रांची में भूमि पार्सल की धोखाधड़ी की बिक्री से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को तलब किया है.  सोरेन ने अर्जी में आरोप लगाया  है कि प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट में कानूनी चुनौती के बावजूद समन जारी करना जारी रखा है.

नए समन पर रोक लगाने और उसे रद्द करने की मांग करते हुए अर्जी में  मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्हें धमकाने, अपमानित करने और डराने-धमकाने' के लिए 'बार-बार' किए गए समन  'राजनीति से प्रेरित' हैं. सोरेन के अनुसार, ये समन 'अपमानजनक, अनुचित और अवैध' होने के अलावा, किसी राज्य के मुख्यमंत्री के उच्च पद को कमजोर करने के लिए हैं. समन में कथित तौर पर उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में संबोधित किया गया है, न कि व्यक्तिगत क्षमता में.
 

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Kohinoor से बड़े हीरे ने बचाया Tata Steel Plant को ! | NDTV Election Carnival