उर्स-ए-मुबारक को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में लगा भारी ट्रैफिक जाम, पुलिस ने डायवर्ट किया रूट 

ट्रैफिक पुलिस ने जिन जगहों पर रूट डायवर्ट किया है उनमें आईटीओ, रिंग रोड के कुछ हिस्सों में और मथुरा रोड, मटिया महल रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट और बीएसजेड मार्ग मुख्य रूप से शामिल है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के कई इलाकों में लगा ट्रैफिक जाम
नई दिल्ली:

दिल्ली के कई मार्गों पर रविवार को सुबह से वाहन चालकों को कई किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम से दो चार होना पड़ा. दिल्ली के जिन इलाकों जाम से सबसे ज्यादा बुरा हाल है उनमे सेंट्रल और साउथ दिल्ली प्रमुख रूप से शामिल हैं. ट्रैफिक पुलिस ने उर्स-ए-मुबारक को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. जिसमें 8 से 10 जनवरी तक कुछ मार्गों से बचने को कहा है. उर्स-ए-मुबारक को देखते हुए दिल्ली में कई जगह पर ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया है. 

ट्रैफिक पुलिस ने जिन जगहों पर रूट डायवर्ट किया है उनमें आईटीओ, रिंग रोड के कुछ हिस्सों में और मथुरा रोड, मटिया महल रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट और बीएसजेड मार्ग मुख्य रूप से शामिल है. 

ट्रैफिक पुलिस से जुड़े अधिकारियों के अनुसार जरूरत पड़ने पर लोधी रोड, INA मार्केट, सफदरजंग रोड और हौज खास से कुतुब मिनार तक वाहनों के आवागमन पर रोक भी लगाई जा सकती है.  

पुलिस ने यात्रियों से निवेदन किया है कि वो जगह-जगह ट्रैफिक जाम की संभावनाओं के मद्देनजर अपने घर से थोड़ा पहले ही निकलें. साथ कुछ दिनों के लिए लोगों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की भी अपील की गई है.

पुलिस ने आम लोगों से सड़क के बगल में अपनी गाड़ियां पार्क करने से भी बचने को कहा है. ताकि सड़क पर जाम की स्थिति न बने.

Featured Video Of The Day
Gorakhpur में मछली पर महाभारत! चले लात-घूंसे, फाड़े कपड़े, लगा जाम | Viral Video | UP News
Topics mentioned in this article