महाराष्ट्र में भारी बारिश, नासिक और गढ़चिरौली में बाढ़, स्कूल बंद किए गए

Maharashtra Monsoon: मौसम विभाग ने गढ़चिरौली, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, नासिक, पुणे, कोल्हापुर में रेड अलर्ट जारी किया, मुंबई में भी जारी रहेगी बारिश

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बारी बारिश का सिलसिला जारी रहने और बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गोदावरी नदी उफान पर है.
मुंबई:

Maharashtra Rain: मुंबई (Mumbai) सहित महाराष्ट्र में बारिश का सिलसिला जारी है. मुंबई में ऑरेंज अलर्ट के बावजूद रुक रुक कर बारिश होने से स्थिति सामान्य है. लेकिन महाराष्ट्र  के कई ग्रामीण इलाको में भारी बारिश (Heavy rains) से बाढ़ (Flood) कहर बरसा रही है. एक जून से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 64 लोग घायल हुए हैं. अब तक 5873 लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया है और 35 राहत कैंप लगाए गए हैं.

गढ़चिरौली जिले में मौसम विभाग के रेड अलर्ट की वजह से कल से तीन दिन तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बाढ़ और बचाव कार्य के हालात का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को गढ़चिरौली का दौरा किया.

इधर, नासिक में बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से गोदावरी नदी में बाढ़ आ गई है. एहतियातान नदी के किनारे के इलाकों को खाली करा दिया गया है. गोदावरी नदी उफान पर है. प्रशासन ने रेड अलर्ट देखते हुए तीन दिन के लिए सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. कल शाम को करीब 50 लोगों को नदी के किनारे से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. गंगापुर बांध से 10 हजार क्युसेक पानी गोदावरी में छोड़ा गया है.

भारी बारिश से नासिक के ग्रामीण इलाके बाढ़ से प्रभवित हैं. दिंडोरी तहसील के 6 से 7 गांवों की सड़कें पानी में डूब गई हैं जिससे इन इलाकों का संपर्क टूट गया है. माता सप्तशृंगी गढ़ पर तेज बारिश से बादल फटने जैसी स्थिति बनी और इससे 6 यात्री जख्मी हो गए.

मौसम विभाग ने आज के लिए भी गढ़चिरौली के साथ पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, नासिक, पुणे, कोल्हापुर में रेड अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.

महाराष्ट्र में सोमवार को सुबह आठ बजे से मंगलवार को सुबह आठ बजे तक हुई बारिश के आंकड़ों के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र में 42.42 मिलीमीटर, पूर्वी महाराष्ट्र में 63.90 मिलीमीटर और पश्चिम महाराष्ट्र में 52.43 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है.   

Advertisement

मुंबई के लिए मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आज शहर और उपनगरीय इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. आज मुंबई में समुद्र में ऊंची लहरें उठने की भी संभावना है.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात

Featured Video Of The Day
Celebrate Life: IIT Madras के Herbal Innovation से बच्चों और पैरा-एथलीटों को मिल रहा नया जीवन
Topics mentioned in this article