दिल्ली में भारी बारिश : सीएम केजरीवाल ने अफसरों की छुट्टी की कैंसिल, मंत्रियों और मेयर को दिए खास निर्देश

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सभी मंत्रियों और मेयर को फील्‍ड में उतरकर लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के निर्देश दिये हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्ली में शनिवार को रिकॉर्ड 126एमएम बारिश दर्ज की गई. जगह-जगह जलजमाव से पूरी दिल्‍ली लगभग थम-सी गई. दिल्‍ली में मॉनसून सीज़न की कुल बारिश का 15% मात्र 12 घंटे में बरसा. इस दौरान लोग जलभराव से काफ़ी परेशान हुए. कई इलाकों में अभी तक पानी भरा हुआ है. कुछ जगह पेड़ गिर गए. ऐसे में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सभी मंत्रियों और मेयर को फील्‍ड में उतरकर लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के निर्देश दिये हैं. सभी विभागों के अफ़सरों की रविवार की छुट्टी कैंसिल करके, ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिये हैं.

मानसून के बादल इस समय लगभग पूरे देश में बरस रहे हैं. कश्‍मीर से केरल तक में भारी बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है. आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण बारिश हुई और दिल्ली में मौसम की पहली ‘बहेद भीषण बारिश' दर्ज की गई.

Advertisement

आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 25 जुलाई 1982 को एक दिन में दर्ज की गई 169.9 मिलीमीटर बारिश के बाद से सर्वाधिक है. अधिकारी के मुताबिक, शहर में 10 जुलाई 2003 को 133.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी और 21 जुलाई 1958 को यहां अब तक की सर्वाधिक 266.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी.

Advertisement

मौसम विभाग ने दिल्ली में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. रिज, लोधी रोड और दिल्ली विश्वविद्यालय के मौसम केंद्रों पर क्रमशः 134.5 मिलीमीटर, 123.4 मिलीमीटर और 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम कार्यालय के अनुसार, 15 मिलीमीटर से कम बारिश ‘हल्की', 15 मिलीमीटर से 64.5 मिलीमीटर ‘मध्यम', 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर ‘भारी' और 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर ‘बेहद भारी' बारिश की श्रेणी में आती है। वहीं, 204.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज होने पर इसे ‘बेहद भीषण' बारिश की श्रेणी में रखा जाता है.

Advertisement

भारी बारिश के कारण शहर के कई मैदानों, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया और सड़कों पर भारी जाम लग गया. सोशल मीडिया मंचों पर सड़कों पर घुटनों तक भरे पानी के बीच से गुजरते लोगों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, जिसने शहर के जल निकासी बुनियादी ढांचे को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुईं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: LoC पर पहली बार Bunker की ऐसी तस्वीर, यहीं से चले गोले | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article