देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भारी के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जिसके चलते राज्य के 6 जिलों में शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद. हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बरसात व मौसम विभाग के अलर्ट के चलते प्रदेश के चार जिलों, मंडी कांगड़ा, कुल्लू ,ऊना और हमीरपुर,बिलासपुर में सोमवार को स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
Rain News Live Updates:
पंजाब के पठानकोट में भारी बारिश; शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित
पठानकोट जिला प्रशासन ने लगातार हो रही भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण उझ और रावी नदियों तथा बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे पंजाब के पठानकोट जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे कई गांव प्रभावित हुए हैं.
राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसे देखते हुए राज्य की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. राज्य में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है.
ओडिशा: जाजपुर पंचायत में बाढ़ के कारण नदी का किनारा टूटा
जाजपुर पंचायत में बाढ़ के कारण नदी का किनारा टूट गया है. रिपोर्टों के अनुसार, रात में हुई भारी बारिश के बाद आज सुबह लगभग 4:50 बजे दशरथपुर प्रखंड के अहियास-कास्पा के पास मुस्लिम साही दरगाह के पास 20 से 30 फुट चौड़ी दरार खुल गई. बैतरणी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी, तेज़ धाराओं ने कानी नदी के तटबंध के कमज़ोर बिंदुओं को तोड़ दिया. परिणामस्वरूप, बाढ़ का पानी आस-पास की बस्तियों में घुस गया, जिससे गांव और कृषि भूमि जलमग्न हो गई.
ग्रामीणों की नींद तब खुली जब बाढ़ का पानी घरों में घुस गया, जिससे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा. कई इलाके अभी भी कटे हुए हैं, जबकि फसलें कई फुट पानी में डूबी हुई हैं.
ओडिशा से देव कुमार की रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर: लगातार बारिश के बीच मंत्री ने सभी प्रमुख नदियों के जल स्तर की निगरानी के निर्देश दिए
जम्मू-कश्मीर के जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने रविवार को अधिकारियों को सभी प्रमुख नदियों के जल स्तर की चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निर्देश में झेलम, रावी व तवी नदियों और उनकी सहायक नदियों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक मध्यम से तीव्र वर्षा के साथ-साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन होने का पूर्वानुमान जताया है.
दिल्ली में कई हिस्सों में बारिश, यातायात जाम
राजस्थान के अनके हिस्सों में सोमवार को मध्यम बारिश हुई, जिससे कुछ हिस्सों में यातायात जाम हो गया. जाम के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
राजस्थान: लगातार बारिश से कई जिलों में हालात खराब, स्कूलों में छुट्टी घोषित
राजस्थान के अनके हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण कई जिलों, विशेष रूप से कोटा, बूंदी व सवाई माधोपुर के निचले इलाकों के जलमग्न होने से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों की मदद ली है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्य में कई जगह भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके चलते राजधानी जयपुर सहित दर्जन भर जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई.
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में ‘कुंवारी माइंस’ में भरे पानी में डूबने से एक बच्ची समेत चार नाबालिगों की मौत हो गई. वहीं, झालावाड़ में एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई जिससे उसमें सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता हैं.
ओडिशा के आठ जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना : आईएमडी
ओडिशा के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है जिसके मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आठ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को खराब मौसम के कारण समुद्र में जाने से बचने की चेतावनी दी है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को 25 अगस्त के लिए केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना का संकेत दिया गया है. क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर और कटक जिलों में सोमवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में हुई बारिश
उत्तराखंड मौसम विभाग का भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. देहरादून, टिहरी ,नैनीताल, उत्तरकाशी, बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. देहरादून,चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है.
मुंबई में हो रही है तेज बारिश
मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में पिछले कुछ घंटों से बारिश लगातार हो रही है. जिससे जनजीवन पर असर पड़ा है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 484 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 484 सड़कों को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मंडी में 245 और कुल्लू में 102 सड़कें बंद कर दी गई हैं. अधिकारियों के मुताबिक, कांगड़ा जिले के नूरपुर इलाके में भारी बारिश के कारण पठानकोट से मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग को जाने वाली सड़क पर कंडवाल से जाछ के बीच भीषण जाम लग गया, जिससे यातायात घंटों ठप रहा.