दिल्ली-NCR में होगी झमाझम बारिश, जानें 23 मई तक कैसा होगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार 19 मई से लेकर 22 मई तक दिल्ली में बारिश होगी, साथ ही तेज सतही हवाएं चलेगी. इन दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शनिवार को दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी से लोग हुए परेशाना
नई दिल्ली:

दिल्ली- एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. एक तरफ दिन के समय तेज धूप और भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, तो वहीं सुबह और शाम के वक्त मौसम थोड़ा सुहावना हो रहा है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में  बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 मई यानी आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.साथ ही धूल भरी हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान सतही हवाएं भी तेज रहेंगी. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 19 मई से लेकर 22 मई तक दिल्ली में बारिश होने के साथ तेज सतही हवाएं चलेगी. इन दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि बारिश और आंधी के बावजूद तापमान में गिरावट नहीं देखी जा रही, बल्कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव जलवायु परिवर्तन का एक संकेत हो सकता है. साथ ही, इस प्रकार का मौसम न केवल आम जनमानस को प्रभावित कर रहा है, बल्कि किसानों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी कठिनाइयां खड़ी कर रहा है.

मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है, खासकर उन लोगों को जो खुले में कार्य करते हैं या यात्रा कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की तारीखों के एलान पर Pappu Yadav ने कही ये बड़ी बात | Exclusive