हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में 5 अगस्त को 7 जिलों में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर ,बागेश्वर, पौड़ी ,टिहरी, देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों छुट्टी घोषित की गई है. देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी,बागेश्वर,उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़,में 5 अगस्त को सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी. लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशियों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है. ये सभी बंगलादेशी अवैध प्रवासी हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये पांचों बांग्लादेशी सोमवार को लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र में पुलिस, स्वाट टीम के साथ मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश अभिषेक के दोनों पैरों में गोली लगी है. अभिषेक थाना लिंक रोड क्षेत्र में 25 जुलाई को हुई मानसी ज्वैलर्स की दुकान में लूट में वांटेट था. अभिषेक ने लूट करने वाले बदमाशों को चोरी की बाइक और बलिंकिट, स्वगी की ड्रेस दिलवाई थी. डिलीवरी बॉय की ड्रेस में की बदमाशो ने लूट की थी.
Breaking LIVE...
यूुपी में बाढ़ प्रभावित जिलों की संख्या हुई 22
यूपी में बाढ़ से प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. प्रयागराज, वाराणसी समेत कुल 22 जिलों में बाढ़ से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है. इन प्रभावित ज़िलों में अब तक 49 तहसीलें, 913 गांव और शहरी क्षेत्र में 93 वॉर्ड बाढ़ ग्रस्त हैं. राज्य सरकार के मुताबिक- वर्तमान में कुल 83091 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं अब तक के बाढ़ प्रभावितों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा दो लाख के पार है. यूपी सरकार ने 1058 बाढ़ चौकियां बनवाईं हैं, वहीं 672 मेडिकल टीमों की तैनाती बाढ़ प्रभावित इलाकों में की गई हैं. सरकार की तरफ़ से 1083 नाव और मोटर बोट मुहैया कराये गए हैं. साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तरफ़ से राहत एवं बचाव का काम चल रहा है.
अमित शाह ने आज नई दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु मंत्रालय की पहलों पर सहकारिता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल और मुरलीधर मोहोल, समिति के सदस्य, सहकारिता मंत्रालय के सचिव और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारी समितियों को जीवंत और सफल व्यावसायिक इकाइयों के रूप में परिवर्तित करने के लिए सहकारिता मंत्रालय प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि 5 साल में देश में 2 लाख बहुउद्देशीय सहकारी समितियों की स्थापना के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के तहत अब तक 35,395 नई सहकारी समितियां बनाई जा चुकी हैं, जिनमें 6,182 बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (MPACS), 27,562 डेयरी और 1,651 मत्स्य सहकारी समितियाँ शामिल है.
मनसा देवी पहाड़ी से आया मलबा, हरिद्वार मोतीचूर के बीच रेल ट्रैक बाधित
कमला मिल्स परिसर के ‘लिविंग लिक्विड्स’ पर BMC की कार्रवाई, अवैध निर्माण हटाया गया, दोनों रेस्टोरेंट्स के लाइसेंस रद्द
मुंबई के कमला मिल्स परिसर स्थित 'लिविंग लिक्विड्स' नामक प्रतिष्ठानों पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है. साथ ही दोनों उपाहारगृहों (रेस्टोरेंट्स) के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं. BMC के मुताबिक, इन दोनों उपाहारगृहों ने तय मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अनधिकृत विस्तार किया था. शिकायत मिलने के बाद निरीक्षण कर कार्रवाई की गई. निगम ने साफ किया है कि शहर में अवैध निर्माण और नियमों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यूपी में बाढ़ राहत कार्य के लिए कई टीमें लगाई गई हैं- योगी
यूपी के कई इलाकों में आई बाढ़ राहत पर CM योगी ने कहा कि बाढ़ राहत कार्य के लिए टीमें लगाई गई हैं,प्रत्येक जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर कार्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभारी मंत्री स्वयं भी इन क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं एवं NDRF, SDRF और PAC की फ्लड यूनिट की टीमें बाढ़ प्रभावित जनपदों में कार्य कर रही हैं.
हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड
नैनीताल के हल्द्वानी नेशनल हाईवे में बल्दिया खान से आगे हनुमान मंदिर के पास चट्टान से लगातार मलबा गिर रहा है. कल नेशनल हाईवे में शाम भूस्खलन हुआ था जिस कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कटार लग गई थी. हालांकि प्रशासन द्वारा जीसीबी की मदद से देर रात तक मलबा हटाने का कार्य किया गया, और यातायात शुचारु किया गया. वहीं सवेरे दोबारा मार्ग में पत्थर और मलबा गिरने से यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ी. फिलहाल प्रशासन द्वारा 3 जीसीबी लगाकर तेजी से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं पुलिस द्वारा ट्राफिक को डाइवर्ट किया गया है.
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग, 8 अगस्त को सुनवाई
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग के मामले पर सुनवाई की मांग को CJI के सामने उठाया गया. CJI जस्टिस बी आर गवई के सामने मामले को उठाते हुए वकील गोपाल शंकर नारायण ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई आठ अगस्त को तय है. कोर्ट से य़ह अनुरोध है कि मामले को सुनवाई के लिए सूची से न हटाया जाए.
एनडीए पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक, जानें क्या होगा
प्रधानमंत्री मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली एनडीए पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में सभी एनडीए सांसदों को संबोधित करेंगे. एनडीए पार्लियामेंट्री पार्टी बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी अपने भाषण में तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का आव्हान कर सकते हैं. विपक्ष के उठाये मुद्दों जिनमें बिहार सर शामिल है, उसके खिलाफ रणनीति पर भी चर्चा संभव है.
हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर तक पहुंचा
हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर तक पहुंच गया है. सुबह 6:00 बजे गंगा का जलस्तर 293.00 मीटर दर्ज किया गया, जो कि चेतावनी स्तर है. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित लगातार विभिन्न माध्यमों से नदियों के जल स्तर, वर्षा और जलभराव की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों को फील्ड में बने रहने के निर्देश दिए हैं. DM ने स्थापित बाढ़ चौकियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किये हैं. प्रशासन ने लोगों से नदियों से दूर रहने की सलाह दी है.
दिल्ली: ट्रांसजेंडर की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में ट्रांसजेंडर के मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या सोमवार दोपहर को चाकू मारकर की गई थी. आरोपी को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रिहान और सरवर खान के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
गुरमीत राम रहीम फिर जेल से आया बाहर
गुरमीत राम रहीम फिर जेल से बाहर आ गया है. राम रहीम इस बार 40 दिन की पैरोल लेकर जेल से बाहर आए हैं. पुलिस सुरक्षा में सुबह सवेरे सिरसा डेरे के लिए वह रवाना हुआ. ये 14वीं बार है, जब सिरसा डेरा चीफ राम रहीम जेल से बाहर आया है. इससे पहले वह 9 अप्रैल 21 दिन की फरलो पर बाहर आया था. गुरमीट राम रहीम महिलाओं के यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में सजा काट रहे हैं.
अनिल अंबानी से लोन फ्रॉड मामले में ईडी आज करेगा पूछताछ
अनिल अंबानी से 17000 करोड़ के बैंक लोन फ्रॉड मामले में ईडी आज पूछताछ करेगी. ईडी की पूछताछ में शामिल होने के लिए अनिल अंबानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. अनिल अंबानी की सुबह 11 बजे ईडी मुख्यालय में पेशी है. इससे पहले ईडी ने इसी मामले में 35 से ज़्यादा ठिकानों, 50 कंपनियों और 25 से अधिक लोगों के यहां 3 दिन तक छापेमारी की थी. जिसमें बड़ी संख्या में दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद हुए थे. अंबानी के खिलाफ पहला मामला रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों से जुड़ा है.
डबल वोटर कार्ड विवाद पर तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ी
बिहार में डबल वोटर कार्ड विवाद पर तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ी है. दो मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) मामले में चुनाव आयोग द्वारा उन्हें दिए गए नोटिस पर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'जवाब दिया जाएगा. इसमें बड़ी बात क्या है? चुनाव आयोग को हमें उन कई मतदाताओं के बारे में बताना चाहिए जिनके नाम सूची में नहीं हैं. एक ही घर के 50 लोगों के नाम जोड़ दिए गए हैं. चुनाव आयोग द्वारा ऐसी कई गलतियां की गई हैं. हम इसे चुनाव आयोग को भेजेंगे और अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे.'
लाल किले में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार
लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशियों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है. ये सभी बंगलादेशी अवैध प्रवासी हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये पांचों बांग्लादेशी सोमवार को लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. उस वक्त सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो इन सभी को हिरासत में लिया गया, पूछताछ में पता चला की पांचों बांग्लादेश के रहने वाले हैं और अवैध प्रवासी हैं, पुलिस के मुताबिक सभी की उम्र 20 से 25 के करीब है जो दिल्ली में लेबर का काम करते है.
उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी
हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में 5 अगस्त को 7 जिलों में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर ,बागेश्वर, पौड़ी ,टिहरी, देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों छुट्टी घोषित की गई है. देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी,बागेश्वर,उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़,में 5 अगस्त को सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी.
दिल्ली: पुलिस पर शराब माफिया ने किया हमला
दिल्ली के बदरपुर के गौतमपुरी इलाके में अवैध शराब तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने गई स्पेशल स्टाफ की टीम पर शराब माफिया और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया, जिसमें कांस्टेबल सतवीर नामक एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.