घरों में पानी, सड़कें बनीं दरिया... देश के कई इलाकों में बारिश-बाढ़ से भारी तबाही, देखें टॉप-5 वीडियो

भारी बारिश और नदियों के उफान पर होने के कारण अलग-अलग जगहों पर कई रिहाइशी इलाकों में पानी घुस गया है. दुकानों-मकानों में पानी भर गया है. उत्तर प्रदेश से राजस्‍थान तक नदियों के उफान और बाढ़ के कई वीडियो सामने आए हैं. देखिए ऐसे ही 5 वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रयागराज में कुछ ज‍गहों पर पहली मंजिल तक पानी पहुंच गया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • देश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
  • प्रयागराज और वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है.
  • राजस्‍थान और बिहार में भी नदियां उफान पर है और इसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

देश में विभिन्‍न इलाकों में हो रही भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं. इसके चलते कई जगहों पर बाढ़ का कहर लोगों को परेशान कर रहा है. मॉनसून के दौरान जगह-जगह बारिश हो रही है और कई नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर दुकानों और मकानों में पानी भर गया है. इसके चलते बाढ़ के कारण बड़ी संख्‍या में लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्‍थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. उत्तर प्रदेश से राजस्‍थान तक नदियों के उफान और बाढ़ के कई वीडियो सामने आए हैं. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर छाए ऐसे ही 5 बड़े वीडियो.

प्रयागराज में बाढ़ का पानी रिहाइशी इलाकों में पहुंच गया है. निचले इलाकों में मकानों के अंदर तक पानी पहुंच गया है. यहां पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मां-बाप अपने बच्‍चे को सिर पर रखकर के बाढ़ का पानी पार कर रहे हैं.

मणिकर्णिका घाट डूबा, चिता जलाने की भी जगह नहीं 

वाराणसी में भी बाढ़ का पानी शहर में घुस गया है. इसके कारण सड़कों पर वाहनों की रेलमपेल की जगह अब दूर-दूर तक पानी और नावें नजर आ रही हैं. यहां पर गंगा नदी ने खतरे के निशान के पार कर लिया है. मणिकर्णिका घाट डूब गया है और अब यहां पर चिता जलाने तक की जगह नहीं है.

प्रयागराजा में सुरक्षित जगहों पर जा रहे लोग

प्रयागराज में एनडीआरएफ की टीम ने जिम्‍मा संभाल लिया है और लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित इलाकों में ले जाया जा रहा है. वहीं स्‍थानीय लोग अपने स्‍तर पर भी घरों से सामान को निकालकर के सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचा रहे हैं. 

Advertisement

दरोगाजी का अलग अंदाज, पानी में डूबे आए नजर 

प्रयागराज से यूपी पुलिस के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दरोगा जी का आधे से ज्यादा घर पानी की जद में आ चुका है और वो गंगा के पानी में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

राजस्‍थान में भी नदी के बहाव में बह गए दो लोग 

राजस्‍थान में भी बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां पर बाढ़ और बारिश के कारण जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है. टोंक जिले से एक परेशान करने वाली तस्‍वीर नजर आई है. यहां पर बनास नदी के बहाव में दो लोग बह गए, जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं सिरोही में पर्यटकों से भरी बस पलट गई.

Advertisement

पटना में भी डूबा कृष्‍णा घाट

वहीं बिहार में भी भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है. पटना में लगातार बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्‍तर बढ़ गया है. इसके कारण कृष्‍णा घाट जलमग्‍न हो गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: शादी, हैवानियत और मर्डर, Nikki के 'कातिल' पति की Brain Mapping
Topics mentioned in this article