मौसम की बेरुखी ने एक बार फिर किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. UP के बुंदेलखंड के महोबा में 10 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई है. फसलों का बीमा के बावजूद किसानों को मुआवजे की उचित राशि नहीं मिल पाई है. नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर जनप्रतिनिधियों पर बीमा कंपनियों से साठगांठ कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
बुंदेलखंड किसान यूनियन ने किसानों के साथ आवाज बुलंद करते हुए चेतावनी दी है कि अगर 10 दिनों में समस्या का निदान नहीं हुआ तो वह कमिश्नर को बंधक बनाएंगे. किसानों ने अपर जिलाधिकारी को फसलों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए मांग पत्र सौंपा है.
वहीं, किसानों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बीमा कंपनियों से साठगांठ कर 10 से 20 प्रतिशत फसलों की बर्बादी दिखाकर रुपए लिए जा रहे हैं. तो वहीं, किसान साल-दर-साल परेशान हो रहे हैं. शासन और प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि किसानों की मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. बुंदेलखंड किसान यूनियन ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर बीमा कंपनियों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:-
Mumbai Police के इस 'अवतार' ने छू लिया लोगों का दिल, खूब वायरल हो रहा है Video
Video: केरल में बीच सड़क स्ट्रांग मैसेज देते हुए दुल्हन ने करवाया अनोखा फोटोशूट