राजस्‍थान में खत्‍म होगा हीटवेव का दौर तो जम्‍मू-कश्‍मीर में बर्फबारी का अनुमान, जानिए अपने राज्‍य का हाल

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में काफी बदलाव आया है. कई जगहों पर गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं चली हैं. साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई है. आगामी दिनों में कई जगहों पर ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजस्‍थान को कल से हीटवेव से राहत मिलेगी.
नई दिल्‍ली :

उत्तर भारत में मौसम शनिवार को कुछ बदला-बदला सा नजर आया. शुक्रवार को दिल्‍ली सहित कई जगहों पर बारिश और तेज हवाओं के कारण गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजस्‍थान में रविवार से हीटवेव का दौर खत्‍म हो सकता है. साथ ही जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश में हिमपात और बारिश की भी संभावना जताई गई है. आइए जानते हैं कि पिछले 24 घंटे के दौरान कैसा रहा है मौसम और आगामी दिनों में मौसम में क्‍या-क्‍या बदलाव आएगा. 

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम 

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में काफी बदलाव आया है. कई जगहों पर गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं चली हैं. साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई है. आइए जानते हैं कि किन राज्‍यों में मौसमी गतिविधियों में क्‍या-क्‍या परिवर्तन देखने को मिले हैं. 

गरज और बिजली के साथ तेज हवा 

  • जम्‍मू कश्‍मीर
  • हिमाचल प्रदेश 
  • उत्तराखंड 
  • पंजाब 
  • हरियाणा 
  • उत्तर प्रदेश 
  • पश्चिमी राजस्‍थान 
  • मध्‍य प्रदेश 
  • विदर्भ 
  • छत्तीसगढ़ 
  • गंगीय पश्चिम बंगाल 
  • बिहार 
  • झारखंड 
  • ओडिशा 
  • अरुणाचल प्रदेश 
  • असम और मेघालय 
  • नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा 

ओलावृष्टि 

  • जम्‍मू-कश्‍मीर 
  • हिमाचल प्रदेश 
  • उत्तराखंड 
  • पंजाब
  • हरियाणा 
  • झारखंड 
  • ओडिशा 
  • छत्तीसगढ़ 
  • विदर्भ 

भारी वर्षा 

  • उत्तरी आंतरिक कनार्टक 
  • तमिलनाडु 
  • केरल 

हीटवेव से भीषण हीववेव 

  • राजस्‍थान की कुछ जगहों पर 

धूल भरी आंधी

  • पश्चिमी राजस्‍थान 


आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम

  • राजस्‍थान में कल से हीटवेव का असर खत्‍म होने की संभावना है. 
  • पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कल गरज और बिजली के साथ अधिकांश हिस्‍सों पर हल्‍की से मध्‍यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश में कल भारी वर्षा और हिमपात की भी चेतावनी है. 
  • पूर्वात्तर भारत में 22 अप्रैल से भारी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है. 

अधिकतम तापमान में कितना होगा बदलाव 

  • उत्तर-पश्चिम भारत में (उत्तर प्रदेश को छोड़कर) अगले दो से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन सेल्सियस की गिरावट आने और उसके बाद चार दिनों के दौरान तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है. 
  • उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में महत्‍वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद पांच दिनों के दौरान दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. 
  • मध्‍य भारत में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान के दौरान महत्‍वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. 
  • पूर्वी भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में महत्‍वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद के चार दिनों के दौरान तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
  • गुजरात में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरने और उसके बाद 4 डिग्री के दौरान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. 
  • महाराष्‍ट्र में अगले चार-पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने और उसके बाद इसमें बदलाव की संभावना नहीं है. 
  • दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है. उसके बाद इसमें कोई महत्‍वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है. 

20 अप्रैल का कैसा रहेगा मौसम 

  • जम्‍मू कश्‍मीर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना के कारण है. 
  • उत्तराखंड में ऑरेंज वार्निंग जारी की गई है. यह ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना के कारण जारी की गई है. 
  • झारखंड में बिजली गिरने और तेज हवाओं के कारण ऑरेंज वार्निंग की जारी की गई है.
  • इसके अलावा समूचे पूर्वी भारत में दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में और मध्‍य भारत में भी बिजली गिरने की चेतावनियां जारी की गई हैं. 
  • गुजरात में धूलभरी तेज हवाएं चलने की संभावना है. 
  • मध्‍य प्रदेश के लिए हीटवेव की वार्निंग जारी की गई है. 

21 अप्रैल को ऐसा रह सकता है मौसम

  • जम्‍मू कश्‍मीर में ऑरेंज वार्निंग जारी रहेगी. 
  • पूर्वी भारत और पूर्वाेत्तर भारत में बिजली गिरने को लेकर यलो वार्निंग जारी की गई है. 
  • इसके साथ ही प्रायद्वीपीय भारत में बिजली गिरने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. 

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम  

  • विदर्भ में 21 अप्रैल से हीटवेव की वार्निंग जारी की गई है. जो कि 23 अप्रैल तक जारी रहेगी. 
  • गुजरात में 21 से 23 तक गर्मी और उमस की वार्निंग जारी रहेगी.
  • पूर्वात्तर भारत में 22 अप्रैल के लिए बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
  • 23 से 25 अप्रैल तक असम मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है. 
  • 23 अप्रैल को प्रायद्वीपीय भारत में और ओडिशा में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्‍ली का आगामी दिनों में ऐसा रहेगा मौसम 

दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में अचानक आंधी, बिजली और बारिश के बाद लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने रविवार और आने वाले सप्ताह में और अधिक तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. आईएमडी के अनुसार, रविवार 20 अप्रैल को दिल्‍ली में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ ही 20 और 21 अप्रैल को भी बादल छाए रहने और हवाएं चल सकती हैं. वहीं 22 और 23 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा, लेकिन तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके बाद 24 अप्रैल को मौसम साफ और 25 अप्रैल को बादल छाए रह सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: PCB ने Pakistan Super League के शेष मैच Suspend किए | Cricket
Topics mentioned in this article