रेड अलर्ट : लू से भट्टी बना दिल्ली-NCR, नजफगढ़ में पारा 47 डिग्री के पार, जानें- 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Update: दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य सीमा से चार डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य सीमा से दो डिग्री अधिक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Heatwave Alert: दिल्ली में एक हफ्ते तक लू चलने का अनुमान है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारतीय मौसम विभाग ने देश के उत्तरी राज्यों हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के लिए रविवार को हीटवेव "रेड अलर्ट" जारी किया है. इतना ही नहीं आईएमडी ने यह भी कहा है कि रविवार से अगले पांच दिनों तक लू (Weather News) की स्थिति बने रहने की संभावना है. हालांकि, ऐसे में चिंताजनक बात ये है कि दिल्ली में पिछले दो दिनों में तापमान 44 डिग्री से भी अधिक पहुंच गया है. यहां तक कि दिल्ली का सबसे गर्म क्षेत्र नजफगढ़ रहा है, जहां रविवार को अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया था. 

रविवार को दिल्ली के इन हिस्सों में इतना रहा तापमान

स्थान तापमान
जाफरपुर46.7
पूसा46.5
आया नगर46.4
पालम45.9
राजघाट45.1
लोधी रोड44.6
सफदरजंग44.4
मयूर विहार44.4
नजफगढ़47.8
नोएडा45.3
गाजियाबाद44.4
गुरुग्राम45.1
फरीदाबाद46.3

दिल्ली में 11 मई से अब तक कितना रहा तापमान

दिनाक तापमान
11 मई39
12 मई38.7
13 मई40.2
14 मई40.6
15 मई41.2
16 मई42.5
17 मई42.5
18 मई43.6
19 मई44.4
20 मई44

सामान्य से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया तापमान

दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य सीमा से चार डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य सीमा से दो डिग्री अधिक है. हालांकि, दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जो सामान्य सीमा से चार से छह डिग्री अधिक है. 

शिशुओं और बुजुर्गों को अधिक सावधान रहने की सलाह

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने का अनुमान लगाया है और रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया है. मौसम विभाग अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी और उनसे शिशुओं, बुजुर्गों या किसी बीमारी से ग्रसित लोगों सहित "कमज़ोर लोगों" की अत्यधिक देखभाल सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. 

IMD ने हल्के और ढीले कपड़े पहनने की सलाह दी

आईएमडी ने बाहर जाते समय हल्के, हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहनने का भी सुझाव दिया है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को हिमाचल के ऊना जिले में सीजन का सबसे अधिक तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल के कई हिस्सों में भी देखा गया गर्मी का प्रकोप

हमीरपुर के नेरी में 44.0 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 40 डिग्री सेल्सियस, बर्थोन में 40.2 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा में 40.0 डिग्री सेल्सियस, मंडी में 38.8 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, चंबा में 38.8 डिग्री सेल्सियस, कुल्लू के भुंतर में 37.2 डिग्री दर्ज किया गया.

शिमला में 29.5 डिग्री रहा अधिकतम तापमान

हिमाचल की राजधानी शिमला में भी इस मौसम का सबसे अधिक तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, ऊना, सोलन, कांगड़ा, मंडी और बिलासपुर में भी गर्मी का प्रकोप देखा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक
Topics mentioned in this article