दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होने वाली है और गर्मी (Delhi Weather) पहले से ही अपने प्रकोप पर है. ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में 25 मई को भीषण गर्मी रहने वाली है. माना जा रहा है कि वोटिंग के दिन दिल्ली का पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा कुछ स्टेशनों पर एक या दो डिग्री अधिक तापमान रिकॉर्ड किया जा सकता है. शुक्रवार से ही दिल्ली में भीषण लू का प्रकोप शुरू हो गया था और इसकी वजह से मतदान के प्रतिशत पर भी असर हो सकता है.
2019 में हुई थी 60.6 प्रतिशत वोटिंग
2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली का वोटिंग प्रतिशत 60.6 रहा था. 12 मई 2019 को दिल्ली का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था. वहीं 2014 में राष्ट्रीय राजधानी में अधिक वोटिंग प्रतिशत देखा गया था. 10 अप्रैल 2014 को लोकसभा चुनावों के लिए 65.1 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था और उस वक्त दिल्ली का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था.
25 मई को दिल्ली में रह सकता है 46 डिग्री तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक 25 मई को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन पर लगभग 46 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है. बता दें कि यह दिल्ली का बेस स्टेशन है. आईएमडी के मुताबिक पीतमपुरा, पूसा और नजफगढ़ में 25 मई को लगभग 48 डिग्री तापमान रह सकता है.
अर्बन लैब के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर ने कही ये बात
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट में अर्बन लैब के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर अविकल सोमवंशी ने कहा, आतमौर पर मौसम सड़क के मुकाबले अंदर की तरफ अधिक गर्म रहता है. सड़क के मुकाबले अंदर 5 डिग्री तक अधिक तापमान होता है. वहीं पोलिंग स्टेशनों पर लोगों को बाहर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. खासतौर पर दोपहर के वक्त. हीट एक्शन प्लान के मुताबिक लोगों को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बाहर नहीं निकलना चाहिए क्योंकि उस वक्त सबसे अधिक गर्मी होती है. हीटवेव से बुजुर्गों और कमजोर लोगों को डीहाइड्रेशन आदि समस्याएं हो सकती हैं.
उन्होंने कहा, इलेक्शन कमीशन को ध्यान रखना चाहिए कि वोटिंग की प्रक्रिया इतनी गर्मी में न हो और थोड़े ठंडे मौसम में हो. वहीं पॉलिटिकल एनालिस्ट चंद्रचूर सिंह का मानना है कि दिल्ली में इस बार वोटिंग 60 प्रतिशत से ऊपर नहीं जाएगी.
वोटिंग को लेकर चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने जारी किए दिशे निर्देश
3 मई को एक मीटिंग में दिल्ली के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर पी कृष्णमूर्ती ने 25 मई को पोलिंग बूथ पर हीटवेव के असर को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने के दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सभी पोलिंग बूथ पर पीने का पानी होना चाहिए, लोगों के लाइन में इंतजार करने के दौरान शेड लगा होना चाहिए और पानी के कूलर की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही जरूरी मेडिकल किट भी मौजूद होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें :